सार
रोहणी ने ट्विटर पर कहा-कंस आज भी समाज में मौजूद है, ये बात इन्होंने साबित कर दी है, अगर रिश्ता निभाना है तो कृष्ण बनो, दुष्ट कंस के जैसा अन्यायी बनो, कुल मिलाकर भांजी रोहणी ने अपने मामा को साफ तौर कर कंस बताया है।
पटना. लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के छोटे बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने दिल्ली में गुपचुप तरीके से शादी रचा ली। वह दो दिन पहले एक ईसाई धर्म की लड़की रेचल के साथ परिणय सूत्र में बंध गए। एक तरफ इस शादी से परिवार में खुशी और जश्न का माहौल है, दूसरी तरफ उनके ही कुछ रिश्तेदार इस विवाह से खुश नहीं हैं। खासकर उनके मामा साधु यादव को यह शादी पसंद नहीं है, उन्होंने तो इतना तक कह दिया कि तेजस्वी ने यादव समाज को कलिंकत कर दिया। वहीं लालू की बेटी रोहणी आचार्य ने तो मामा पर जमकर हमला बोला है, उनको कंस तक कह दिया।
रिश्ता निभाना है तो कृष्ण बनो..कंस जैसा दुष्ट नहीं...
दरअसल, लालू यादव के साले साधु यादव ने जैसे ही कल यानि शुक्रवार को तेजस्वी की शादी को कलिंकत करने वाला बताया तो अब शनिवार को रोहणी ने मामा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। रोहणी ने ट्विटर पर कहा-कंस आज भी समाज में मौजूद है, ये बात इन्होंने साबित कर दी है, अगर रिश्ता निभाना है तो कृष्ण बनो, दुष्ट कंस के जैसा अन्यायी बनो, कुल मिलाकर भांजी रोहणी ने अपने मामा को साफ तौर कर कंस बताया है।
जानिए मामा साधु यादव ने कहा...
तेजस्वी के क्रिश्चियन लड़की से शादी करने पर मामा साधु यादव नाराज हैं। उन्होंने अपनी भड़ास निकालते हुए कहा-तेजस्वी ने क्रिश्चियन लड़की से शादी कर माथे पर कलंक लगा दिया है। यदुवंशी समाज इसे स्वीकार नहीं करता है। साधु यादव ने कहा कि तेजस्वी की इस शादी से ना सिर्फ परिवार बल्कि पूरा समाज कलंकित हुआ है। उसने अपनी वोट बैंक को पाने के लिए धर्म से भी समझौता कर लिया। तेजस्वी की नजर अब ईसाई धर्म के लोगों पर है।
औकात में रहो मामा..मां का दूध पिया तो आ जाओ...
वहीं बहन रोहणी से पहले भाई तेजप्रताप ने भी मामा साधु यादव पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, बिहार आ रहा हूं, गर्दा उड़ा दूंगा। कहा कि बुजुर्ग लोग अपनी औकात में रहें। पाजामा के बाहर आने की जरूरत नहीं है। इसके बाद दूसरे ट्वीट में तेजप्रताप ने मामा साधु को हत्यारा बताते हुए लिखा, हमारी मां-बहनों की इज्जत को सरेआम बेइज्जत करने वाले उस 'कंस' को मेरा खुला निमंत्रण है। अगर अपनी मां का दूध पिया है तो मैदान में आकर दो-दो हाथ कर लो। औकात है तो सामने में सीधा खड़ा होकर ही दिखा दें!...
गिने-चुने लोगों की मौजूदगी में हुई शादी...
बता दें कि तेजस्वी और रेचेल की वेडिंग 9 दिसंबर को बहन मीसा भारती के दिल्ली के साकेत स्थित के सैनिक फार्म में संपन्न हुई। जिसमें दोनों के परिवारों के सदस्य और करीबी रिश्तेदार शामिल हैं। हालांकि इसमें ऐसे कई खास लोगों को इस विवाह में नहीं बुलाया गया था। इस लिस्ट में मामा साधु यादव भी शामिल थे।
राजेश्वरी यादव के नाम से जानी जाएंगी तेजस्वी की दुल्हनिया
तेजस्वी की दुल्हनिया और लालू यादव की छोटी बहू रेचल अब राजेश्वरी यादव के नाम से जानी जाएंगी। क्योंकि मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रेचल ने शादी के ठीक पहले कानूनी प्रक्रिया को फॉलो करते हुए हिंदू धर्म अपना लिया है। जिसके तहत ही लालू परिवार उनको नया नाम राजेश्वरी यादव दिया है। हालांकि रसेल के हिंदू धर्म अपनाने को लेकर लालू परिवार की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।