Tejashwi Yadav की दुल्हन के माथे पर किन्नर ने हाथ रख दिया ये आशीर्वाद, तो खुश होकर सास राबड़ी ने दिया इतना नेग

Published : Dec 16, 2021, 07:15 PM IST
Tejashwi Yadav की दुल्हन के माथे पर किन्नर ने हाथ रख दिया ये आशीर्वाद, तो खुश होकर सास राबड़ी ने दिया इतना नेग

सार

थर्डजेंडर का ग्रुप तेजस्वी और राजश्री को बधाइयां देने राबड़ी देवी आवास पर गए हुए थे। जहां उन्होंने वर और वधू को आशीर्वाद दिया, वहीं तेजस्‍वी यादव के लिए ये भी कामना कि वह जलद से जल्‍द मुख्‍यमंत्री बनें। 

पटना. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की छोटी बहू और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (tejashwi yadav) की नई नवेली दुल्हन रेचल (rachel) इन दिनों अपने ससुराल में रिश्तेदारों और पार्टी के नेताओं से मुलाकत करने में लगी हुई हैं। पार्टी के कार्यकर्ता तेजस्वी को बताई धेने के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ बुधवार को नए दूल्हा-दुल्हन को बधाई देने के लिए किन्‍नरों का एक समूह पहुंचा हुआ था। जहां उन्होंने आशीर्वाद दिया और शुगन का नेग भी लिया।

तेजस्वी को किन्नरों ने यह दिया आशीर्वाद
 थर्डजेंडर का ग्रुप तेजस्वी और राजश्री को बधाइयां देने राबड़ी देवी आवास पर गए हुए थे। जहां उन्होंने वर और वधू को आशीर्वाद दिया, वहीं तेजस्‍वी यादव के लिए ये भी कामना कि वह जलद से जल्‍द मुख्‍यमंत्री बनें। इसी बीच किन्नरों ने घर के अंदर फिल्मी गानों पर जमकर डांस किया। दूल्हा-दुल्हन का नाम लेकर  तरह-तरह के गाने भी गाए। 

लालू परिवार ने किन्नरों को दिया इतना नेग
जहां एक तरफ किन्नरों ने दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया तो वहीं दूसरी और इस दौरान लालू परिवार ने उनका जमकर स्वागत-सत्कार किया। उन्हें  खाना खिलाया और तोहफे में कपड़े भी दिए। इतना ही नहीं तेजस्वी और उनकी मां राबड़ी देवी ने किन्नरों को 15 हजार रुपए का नेग भी दिया।

 'तेजस्वी भैय्या खुश रहे, उनकी जोड़ी बनी रहे'
तेजस्वी यादव के घर से बाहर आकर किन्नरों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमें कभी लालू परिवार के घर से निराशा नहीं लगी है। जो हमे मिलना था वो मिल गया, अब मातारानी करे मेरा भैय्या (तेजस्‍वी यादव) मुख्यमंत्री बन जाए, तेजस्वी भैय्या खुश रहे, उनकी जोड़ी बनी रहे और वो हमेशा खुश रहें।

गिने-चुने लोगों की मौजूदगी में हुई शादी...
तेजस्वी और रेचेल की वेडिंग 9 दिसंबर को बहन मीसा भारती के दिल्‍ली के साकेत स्थित के सैनिक फार्म में संपन्न हुई। जिसमें दोनों के परिवारों के सदस्‍य और करीबी रिश्‍तेदार शामिल हैं। हालांकि इसमें ऐसे कई खास लोगों को इस विवाह में नहीं बुलाया गया था। इस लिस्ट में मामा साधु यादव भी शामिल थे।

यह भी पढ़ें-ससुराल पहुंंचते ही दुल्हन ने तेजस्वी को अपने हाथों से खिलाई खीर-पुड़ी, राबड़ी देवी ने बहू का यूं किया वेलकम

यह भी पढ़ें-दुल्हन के साथ पटना पहुंचे तेजस्वी का ग्रैंड वेलकम, गुपचुप शादी करने पर किया खुलासा..क्यों की सीक्रेट वेडिंग?

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी
Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान