शादी के 8वें दिन ही दुल्हन ने की दूसरी शादी, घरवालों को पता तक ही नहीं..वीडियो शेयर कर बताई दर्दभरी कहानी

Published : Dec 16, 2021, 06:21 PM ISTUpdated : Dec 16, 2021, 06:24 PM IST
शादी के 8वें दिन ही दुल्हन ने की दूसरी शादी, घरवालों को पता तक ही नहीं..वीडियो शेयर कर बताई दर्दभरी कहानी

सार

बिहार के जमुई से एक अजीब मामला सामने आया है, जहां एक दुल्हन ने अपनी शादी के 8 दिन बाद प्रेमी के साथ भागकर लव मैरिज कर ली। शादी के बाद दोनों प्रेमी जोड़े ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो अपलोड किया है। 

जमुई. बिहार के जमुई से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां एक दुल्हन ने अपनी शादी के 8 दिन बाद प्रेमी के साथ भागकर लव मैरिज कर ली। शादी के बाद प्रेमी जोड़े ने सोशल मीडिया पर अपने विवाह का एक वीडियो अपलोड किया है। जो काफी वायरल हो रहा है और इलाके में चर्चा का भी विषय बना हुआ है।

शादी के दो दिन बाद भागी दुल्हन
दरअसल, जमुई शहर के कल्याण पुर कॉलोनी में रहने वाली शिवानी कुमारी की शादी 7 दिसंबर को शादी हुई थी। लेकिन वह किसी दूसरे लड़के से प्यार करती थी। फिर भी उसने परिवार के दबाव के कारण यह विवाह किया था। बताया जाता है कि पति ने शादी के दो दिन बाद ही उससे साथ मारपीट कर दी। यह बात शिवानी ने फोन पर अपने प्रेमी को बताई तो वह उसी दिन प्रेमिका के ससुराल पहुंच और फिर दोनों एक साथ भाग निकले।

दुल्हन ने 8 दिन बाद रचाई दूसरी शादी
बता दें कि दुल्हन ने  शादी के 8वें दिन अपने प्रेमी के संग भागरप योर मंदिर में जाकर शादी कर ली। साथ ही दोनों ने विवाह का वीडियो अपलोड कर जिला प्रशासन से गुहरा लगाते हुए कहा कि हमने अपनी मर्जी से शादी की है। हमारे परिजनों से हम दोनों की जान को खतरा है। इसलिए हमारी सुरक्षा कीजिए क्योंकि हमें घरवालों से जान को खतरा है।

10 साल से प्रेमी से करती थी प्यार
युवती ने पुलिस से कहा कि वह पिछले 10 साल से गांव के ही लड़के उत्तम कुमार से प्यार करती है। उसी से वह विवाह करना चाहती थी। लेकिन परजिनों को जब इसका पता चला तो उन्होंने मेरा घर से बाहर निकलना बंद कर दिया। साथ ही उन्होंने मेरी दूसरी जगह अन्य लड़के से जबरन शादी करा दी। जिसने मेरे साथ मारपीट की और मैंने मर्जी से दूसरा विवाह कर लिया है।

इसे भी पढ़ें-बिहार में नवनिर्वाचित मुखिया की गोली मारकर हत्या, दिनदहाड़े सीने में मारी 3 गोलियां..CCTV में कैद पूरा क्राइम

इसे भी पढ़ें-बिहार से सामने आई शर्मनाक तस्वीर: चुनाव हारने पर मुखिया प्रत्याशी ने वोटर को पीटा, उठक-बैठक लगवाई..थूक चटवाया

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी