
पटना(Bihar). बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोमवार को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की जमकर तारीफ़ की है। तेजस्वी यादव ने नितिन गडकरी की देश के विकास को सबसे पहले रखने के लिए सराहना की। तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी विचारधाराओं में फर्करहने के बावजूद, नितिन गडकरी केंद्र में एकमात्र ऐसे नेता हैं जो राजनीति से परे काम करते हैं। उनके लिए राज्यों और राष्ट्र का विकास पहले है और अन्य मुद्दे बाद में आते हैं। अगर उनके जैसे और मंत्री केंद्र में रहते, तो बिहार जैसे गरीब राज्यों का विकास तेज गति से होता।
गौरतलब है कि सोमवार को बिहार के रोहतास जिले के पांडुका गांव में कोइलवार-अरा-बक्सर चार लेन सड़क के उद्घाटन और सोन नदी पर दो लेन के पुल के शिलान्यास के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। बता दें कि पांडुका सड़क पुल का निर्माण रोहतक के लिए ड्रीम प्रोजेक्ट जैसा ही है। 196 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस पुल की लंबाई 1.5 किमी है और यह सीधे एनएच 19 को एनएच 39 से जोड़ेगा। इससे झारखंड में रोहतास और गढ़वा के बीच की दूरी मौजूदा 200 किमी से 63 किमी हो जाएगी। यह पुल एनएच 19 के ट्रैफिक जाम को भी कम करेगा। इस पुल से रोहतास, कैमूर और औरंगाबाद जिलों के लोगों को खासा फायदा होगा।
गडकरी ने तेजस्वी को दिल्ली आने का दिया न्यौता
रोहतास जिले में दो लेन के पुल के शिलान्यास के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने तेजस्वी यादव को प्रोजेक्ट प्रस्ताव लेकर दिल्ली आने का न्योता दिया। उन्होंने कहा कि मैं तेजस्वी यादव को दिल्ली आने के लिए आमंत्रित करता हूं। मैं उन्हें बिहार की हर परियोजना को मंजूरी देने का आश्वासन देता हूं। हमारी पहली प्राथमिकता बिहार का विकास है। मैं कभी भी पार्टी या किसी विशेष क्षेत्र या चुनिंदा राज्य के आधार पर काम नहीं करता।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।