तेजस्वी यादव ने की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तारीफ, कहा- उनके लिए राष्ट्र का विकास अहम

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोमवार को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की जमकर तारीफ़ की है। तेजस्वी यादव ने नितिन गडकरी की देश के विकास को सबसे पहले रखने के लिए सराहना की।

पटना(Bihar). बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोमवार को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की जमकर तारीफ़ की है। तेजस्वी यादव ने नितिन गडकरी की देश के विकास को सबसे पहले रखने के लिए सराहना की। तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी विचारधाराओं में फर्करहने के बावजूद, नितिन गडकरी केंद्र में एकमात्र ऐसे नेता हैं जो राजनीति से परे काम करते हैं। उनके लिए राज्यों और राष्ट्र का विकास पहले है और अन्य मुद्दे बाद में आते हैं। अगर उनके जैसे और मंत्री केंद्र में रहते, तो बिहार जैसे गरीब राज्यों का विकास तेज गति से होता। 

गौरतलब है कि सोमवार को बिहार के रोहतास जिले के पांडुका गांव में कोइलवार-अरा-बक्सर चार लेन सड़क के उद्घाटन और सोन नदी पर दो लेन के पुल के शिलान्यास के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ तेजस्वी यादव भी मौजूद थे।  बता दें कि पांडुका सड़क पुल का निर्माण रोहतक के लिए ड्रीम प्रोजेक्ट जैसा ही है। 196 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस पुल की लंबाई 1.5 किमी है और यह सीधे एनएच 19 को एनएच 39 से जोड़ेगा। इससे झारखंड में रोहतास और गढ़वा के बीच की दूरी मौजूदा 200 किमी से 63 किमी हो जाएगी। यह पुल एनएच 19 के ट्रैफिक जाम को भी कम करेगा। इस पुल से रोहतास, कैमूर और औरंगाबाद जिलों के लोगों को खासा फायदा होगा।

Latest Videos

गडकरी ने तेजस्वी को दिल्ली आने का दिया न्यौता 
रोहतास जिले  में दो लेन के पुल के शिलान्यास के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने तेजस्वी यादव को प्रोजेक्ट प्रस्ताव लेकर दिल्ली आने का न्योता दिया। उन्होंने कहा कि मैं तेजस्वी यादव को दिल्ली आने के लिए आमंत्रित करता हूं। मैं उन्हें बिहार की हर परियोजना को मंजूरी देने का आश्वासन देता हूं। हमारी पहली प्राथमिकता बिहार का विकास है। मैं कभी भी पार्टी या किसी विशेष क्षेत्र या चुनिंदा राज्य के आधार पर काम नहीं करता। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?