कोरोना से लड़ने के लिए लालू के लाल ने निकाला त्रेता युग का तरीका, लोगों को भी दे रहे सलाह

राजद सुप्रीमो लालू प्रताप यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव अक्सर अपने लुक और कारनामों के कारण चर्चा में रहते है। सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहने वाले तेज की बांसुरी बजाती और बोल बम पोशाक वाली तस्वीरें खूब वायरल हुई थी। अब कोरोना से बचाव के लिए भी उन्होंने एक खास इंतजाम किया है।
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 30, 2020 6:53 AM IST / Updated: Mar 30 2020, 01:32 PM IST

पटना। महामारी का रूप अख्तियार कर चुके कोरोना ने अपनी जद में दुनिया के 196 देशों को ले लिया है। 33 हजार से अधिक लोगों की मौत इस बीमारी से अबतक हो चुकी है। जिस तरीके से ये फैल रहा है उससे आशंका है कि लाखों लोगों की मौत हो सकती है। इससे बचाव के लिए अबतक कोई दवा नहीं बनी है। ऐसे में दुनिया भर के लोग आशा भरी निगाहों से इसके एंटीडोर की खोज के लिए वैज्ञानिकों की और टकटकी लगा रखी है। दूसरी ओर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप ने इससे लड़ने के लिए त्रेता और द्वापर युग का तोड़ निकाला है। 

त्रेता और द्वापर में महामारी आई तो हवन से हुआ खत्म
तेज प्रताप यादव का कहना है कि कोरोना त्रेता और द्वापर में अपनाए गए तरीकों से जरूर हारेगा। तेज इन दिनों चैत्र नवरात्रि का अनुष्ठान कर रहे हैं। पूजा के दौरान तेजप्रताप ने कहा कि जब-जब धरती पर ऐसी त्रासदी या महामारी आई है, हवन-पूजन और माता की अराधना करके ही हमें इससे छुटकारा मिला है।

Latest Videos

उन्होंने त्रेता और द्वापर युग का उदाहरण दिया और कहा कि आदी काल में जब विज्ञान का नामोनिशान नहीं था तब महामारी से लड़ने के लिए साधू-संत कुछ इसी तरह के हवन-पूजन और यज्ञ किया करते थे। पौराणिक किताबों में भी इसका वर्णन है और जब भगवान राम तथा कृष्ण ने भी इसे स्वीकार किया तो हमें इसे स्वीकार करने में क्या दिक्कत है। हवन से वातावरण की शुद्ध भी होती है। 

लोगों से अपील घर में ही रहें
चैत्र नवरात्रि में लीन तेजप्रताप यादव ने मां दुर्गा से लोगों के स्वास्थ्य क कामना की है। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश वासियों से कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है। तेजप्रताप ने लोगों से स्वस्थ रहने और घरों में रहने का आग्रह किया और उनसे नवरात्र के मौके पर मां शेरावाली की अराधना करने को कहा है। बता दें कि इससे इतर तेज प्रताप बिहार से बाहर फंसे राज्य के लोगों की मदद के लिए लगातार सक्रिय है। वो दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों से वहां फंसे बिहारियों की सुख-सुविधा के लिए बात कर रहे हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों