बिहार में बाइक सवार बदमाशों का आतंक, दिन दहाड़े उठाया खौफनाक कदम

Published : Sep 13, 2019, 07:23 PM IST
बिहार में बाइक सवार बदमाशों का आतंक, दिन दहाड़े उठाया खौफनाक कदम

सार

बिहार के बेगूसराय जिले में अज्ञात बदमाशों ने 25 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने कार्रवाई को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि यह हत्या भूमि विवाद का नतीजा है। 

बेंगूसराय. बिहार के बेगूसराय जिले में अज्ञात बदमाशों ने 25 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने कार्रवाई को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि यह हत्या भूमि विवाद का नतीजा है। थाना प्रभारी ज्योति कुमार ने बताया, जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र निवासी अमित कुमार को बदमाशों ने गुरुवार को सीने में गोली मारी। बदमाश बंदूक लेकर मोटरसाइकिल पर उनके घर आए थे। मृतक के परिवार के सदस्य उन्हें नजदीक के एक अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने मृतक के लिए न्याय मांगते हुए इलाके में एक सड़क को अवरुद्ध कर दिया। एसएचओ ने कहा, उप मंडलीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) आशीष आनंद के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों की एक टीम ने प्रदर्शनकारियों को शांत कराया। प्रथम दृष्टया यह भूमि विवाद का मामला लग रहा है। पीड़ित के परिवार ने अभी मामले में शिकायत दर्ज नहीं करायी है।
(नोट- यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी