अब बिहार में भी टैक्स फ्री हुई 'द कश्मीर फाइल्स', इधर राबड़ी देवी ने फिल्म को लेकर कह दी बड़ी बात

बिहार की पूर्व सीएम और आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने फिल्म के बहाने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा- एक फिल्म को कर मुक्त कर रहे हैं, फिल्म देखने से लोगों का पेट नहीं भरता। यह बेरोजगारों को रोजगार नहीं देता है। 

पटना (बिहार). कश्मीरी पंड़ितों के पलायन और हिंदुओं के नरसंहार पर आधारित "द कश्मीर फाइल्स' (the kashmir files) फिल्म को दर्शकों से शानदार रिस्पांस मिल रहा है। रोजाना बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। नेता हो या अभिनेता हर कोई इसे देख रहा है। फिल्म सियासी हलकों में भी इस फिल्म को लेकर बहस छिड़ी हुई है। इस बीच कई राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। अब बिहार सरकार ( bihar government)  ने भी इसे टैक्स फ्री कर दिया है। लेकिन प्रदेश की पूर्व सीएम और लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की पत्नी राबड़ी देने (rabri devi) ने इसको लेकर हटकर बयान दिया है।

फिल्म देखने से लोगों का पेट नहीं भरता है...
बिहार की पूर्व सीएम और आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने फिल्म के बहाने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा-कश्मीर पर फिल्म बनी है, जिसे बीजेपी वहां का सच बता रही है। लेकिन गोधरा कांड पर भी फिल्म बननी चाहिए। नीतीश सरकार पर टैक्स फ्री करने पर भी राबड़ी देवी ने तंस कसते हुए कहा- एक फिल्म को कर मुक्त कर रहे हैं, फिल्म देखने से लोगों का पेट नहीं भरता। यह बेरोजगारों को रोजगार नहीं देता है। 

Latest Videos

सीएम नीतीश ने सिनेमा मालिकों भेजा आदेश
दरअसल, बिहार में नीतीश कुमार सरकार ने बुधबार देर रात कश्मीर फाइल्स फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है और सभी सिनेमा मालिको को आदेश जारी कर दिया है। 17 मार्च से सिनेमाघरों में कश्मीर फाइल्स फिल्म टैक्स हटाकर दरों पर दिखाने जाने लगी है। लेकिन वहीं कु सिनेमा के मालिकों ने इसको लेकर सरकार का विरोध भी जताया है। उनका कहना है कि इससे उनको भारी नुकसान होगा, जिसकी भरपाई सरकार नहीं करती है।

यह भी पढ़ें-'द कश्मीर फाइल्स' को देख शिवराज सिंह चौहान के खड़े हो गए रोंगटे, पढ़ें सीएम ने किस तरह बयां किया वो दर्द

अब तक इन राज्यों टैक्स फ्री हो चुकी है फिल्म
फिल्म की दर्शकों को इस कदर पसंद आ रही है कि अब तक द कश्मीर फाइल्स फिल्म को टैक्स फ्री करने वाले राज्यों में बिहार स्टेट भी शामिल हो चुका है। इससे पहले हरियाणा, गुजरात, मध्यप्रेदश, उत्तर प्रदेश, गोवा, कर्नाटक, त्रिपुरा और उत्तराखंड की राज्य सरकरों ने टैक्स फ्री कर दिया है।

इन राज्यों में भी उठ रही मांग
बता दें कि अभी तक द कश्मीर फाइल्स फिल्म को टैक्स फ्री करने वाले राज्यों में सभी भारतीय जनता पार्टी यानी बीजेपी शासित राज्य हैं। लेकिन अब अन्य राज्यों में भी फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग उठने लगी है। राजस्थान में कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा ने फिल्म को टैक्स फ्री करने की गुजारिश की है। वहीं महाराष्ट्र में बीजेपी विधायक नितेश राणे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की है। छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने मांग की है।

इसे भी पढ़ें-मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला: फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' देखने के लिए पुलिसकर्मियों को मिलेगी छुट्‌टी

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा