सार

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा-फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' देखने के लिए राज्य के सभी के पुलिसकर्मियों को अवकाश दिया जाएगा। उन्होंने पुलिसकर्मियों को अवकाश देने के लिए डीजीपी श्री सुधीर सक्सेना जी को निर्देश दिए हैं। 

भोपाल (मध्य प्रदेश). कश्मीरी पंडितों के पलायन और नरसंहार के मुद्दे पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) की इन दिनों हर तरफ खूब चर्चा हो रही है। सिनेमाघरों में इस मूवी को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है। हर कोई इसको देखना चाहता है, इसलिए तो कई राज्य सरकारों ने इसे टैक्स फ्री कर दिया है। वहीं मध्य प्रदेश सरकार ने टैक्स फ्री करने के बाद एक और बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत राज्य में 'द कश्मीर फाइल्स' देखने के लिए पुलिसकर्मियों को सरकार की तरफ से एक दिन की छुट्‌टी मिलेगी।

पुलिसकर्मी फैमिली को दिखाएं फिल्म..मिलेगी छुट्टी
दरअसल, सोमवार को मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ( narottam mishra) ने कहा-फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' देखने के लिए राज्य के सभी के पुलिसकर्मियों को अवकाश दिया जाएगा। उन्होंने पुलिसकर्मियों को अवकाश देने के लिए डीजीपी श्री सुधीर सक्सेना जी को निर्देश दिए हैं। साथ ही गृहमंत्री ने कहा- पुलिसकर्मी सुविधानुसार जब भी फैमिली के साथ फिल्म देखने जाना चाहें, उन्हें छुट्‌टी दी जाए। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए शेयर की है।  

यह भी पढ़ें-हरियाणा के बाद इन 3 राज्यों में टैक्स फ्री हुई The Kashmir Files, क्या लिस्ट में आपका स्टेट भी है शामिल

कई राज्य सरकारों ने फिल्म को किया टैक्स फ्री
द कश्मीर फाइल्स की जमकर तारीफ की जा रही है और इसे टैक्स फ्री करने की मांग भी उठ रही है। हरियाणा सरकार के बाद अब  कर्नाटक गुजरात और मध्यप्रदेश सरकार ने भी अपने राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया है। फिल्म में कश्मीरी पंडितों के पलायन और उससे पहले हुई हिंसा को दिखाया गया है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी तारीफ की है। वहीं इस फिल्म के बहाने राजनीति भी खूब हो रही है। कुछ लोगों ने इसे बनने से पहले ही बैन करने की मांग की थी।

सोशल मीडिया पर लोग कर रहे जमकर तारीफ
11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, भाषा सुम्बली, पल्लवी जोश ने अभिनय किया है। लोग इस फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म के एक्टर और इसको बनाने वाले फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

The Kashmir Files देख फूट फूट कर रोया ये शख्स, आखिर क्यों कहा- नहीं चेते तो हमारी पीढ़ियां बर्बाद हो जाएंगी