लॉकडाउन में भी बिहार के अपराधियों का मनोबल डाउन नहीं हुआ है। ताजा मामला वैशाली जिले का है। जहां देर रात एक घर में चोरी करने घूसे बदमाशों को देख कमरे में सो रहे बच्चे के विरोध करने पर उसे पीट-पीट कर मार डाला गया। इस घटना से इलाके में मातम फैला है।
वैशाली। ज्यादातर घरों में ऐसा होता है कि सामने वाले कमरे में घर का युवक सोता है। वैशाली के महुआ में विनोद सिंह के परिवार में भी ऐसा ही रिवाज था। लेकिन उन्हें क्या पता था कि इस कारण उनके घर का चिराग बुझ जाएगा। दरअसल ये कहानी है राज्य में अपराधियों के बढ़े हुए मनोबल की। महुआ के मधौल गांव में विनोद सिंह के घर में चोरी करने गए चोरों ने उनके पु्त्र 18 वर्षीय अभिनय उर्फ गोलू की पीट-पीट कर हत्या कर दी। गोलू जिस कमरे में सोया था, उसमें दरवाजा नहीं था। लिहाजा चोरी करने पहुंचे बदमाश सबसे पहले उसी कमरे में दाखिल हुए।
लोगों ने एक चोर को पकड़ पुलिस को सौंपा
चोरों की आवाज सुन गोलू की नींद खुल गई। जिसके बाद उसने शोर मचाना शुरू किया तो बदमाशों ने उसी के कमरे में मौजूद क्रिकेट बैट से उसके सिर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं गोलू की आवाज सुनकर आस-पास के लोग और घर के लोग दौड़े। लोगों को आता देख चोर भागना शुरू कर दिए।
इस दौरान एक चोर को ग्रामीणों ने धर दबोचा, वहीं अन्य चोर भाग निकले। ग्रामीणों ने चोर की जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं चोर के पिटाई से घायल अभिनय उर्फ गोलू को ग्रामीणों ने महुआ अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया। पटना जाने के दौरान रास्ते में अभिनय की मौत हो गई।
कोरोना के भय से गांव आया था पकड़ा गया चोर
मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। चोरों द्वारा हत्या किए जाने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई। सूचना मिलते ही जिला पार्षद अशोक कुमार अकेला, उप मुखिया मोहम्मद खुर्शीद आदि मृतक के घर पहुंचे तथा परिवार को ढांढस बंधाया। वहीं पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है। मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष कृष्ण नंदन झा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामला की छानबीन की जा रही है।
गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। लोगों की पकड़ में आया चोर संदीप तिवारी दूसरे राज्य में काम करता था। एक महीना पहले ही कोरोना के भय से गांव चला आया था और गांव में ही रहता था। सोमवार की रात ग्रामीणों ने मधौल गांव में उसे पकड़ लिया तथा पुलिस के हवाले कर दिया है।