ठेले पर एटीएम ही लादकर उठा ले गए चोर, नहीं निकाल पाए 13.44 लाख कैश

पुलिस ने इस मामले में एटीएम रखने की जगह से सटे आलमारी कारखाने के संचालक को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं घटनास्थल के सामने से एक वाहन चालक दबोचा गया है। हिरासत में लिए गए लोगों के बारे में पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है।
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 15, 2020 12:17 PM IST / Updated: Jul 15 2020, 05:52 PM IST

दरभंगा (Bihar) । चोर एटीएम का कैश नहीं निकाल पाए तो पूरी मशीन ही काटकर ठेले पर उठाकर लेकर चले गए। इतना ही नहीं रास्ते में मशीन रास्ते में तोड़कर कैश निकालने की कोशिश किए। लेकिन, नाकाम होने पर पकड़े जाने की डर से वहीं मशीन छोड़कर भाग गए। सुबह मामले की जानकारी होने पर हड़कंप मच गया। बता दें कि ये एटीएम लालबाग पानी टंकी के पास स्थित उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का था, जिसके प्रबंधक देही शरण के मुताबिक एटीएम में 13.44 लाख रुपए थे, जो सुरक्षित हैं।  

एटीएम में कैश सुरक्षित पाया गया
पुलिस ने इस मामले में एटीएम रखने की जगह से सटे आलमारी कारखाने के संचालक को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं घटनास्थल के सामने से एक वाहन चालक दबोचा गया है। हिरासत में लिए गए लोगों के बारे में पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है।

उठाकर ले जाने में दो घंटे का वक्त लगा
बदमाशों को एटीएम काटने और उठाकर ले जाने में दो घंटे का समय लगा। सीसी कैमरे के फुटेज से पता चला है कि देर रात दो बजे बदमाश एटीएम में घुसे। सुबह चार बजे एटीएम निकाल निकल गए।

तीन बदमाशों का चेहरा सीसी कैमरे के कैद
एटीएम काटने और उठाकर ले जाने दौरान तीन बदमाशों का चेहरा सीसी कैमरे के फुटेज में कैद है। हालांकि, आंशका व्यक्त की जा रही है कि घटना में और बदमाश शामिल हो सकते हैं। फिलहाल चेहरा कैद होने वाले तीनों बदमाशों की खोज तेज हो गई है।

Share this article
click me!