
सीतामढ़ी (Bihar) । कोरोना के इस दौर में एक ओर जहां बड़ी आबादी आर्थिक संकट से जूझ रही है, वहीं दूसरी ओर सुप्पी प्रखंड के सुदूर गांव रहने वाली सह जीविका दीदी रूबीना खातून ने आकर्षक मास्क बनाने के कारण अलग पहचान बना ली है, क्योंकि उनके मास्क को पीएम मोदी तक ने सराहा है। वहीं, जिला प्रशासन ने भी सम्मानित किया है। बता दें कि रुबीना इस समय मास्क की बिक्री कर अच्छी कमाई कर रही है। वह उन महिलाओं के लिए एक प्रेरणा बन गई हैं, जो किसी काम को बोझ समझती है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने भी की तारीफ
रुबीना ने रक्षाबंधन में भी कई आकर्षक राखियां बनाई थी। वहीं, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी कोरोना से बचाव का संदेश देने वाली राखी भेजी थी। यह राखी पीएम मोदी के दिल को छू गई, जिसके बाद प्रधानमंत्री ने रूबीना को प्रशंसा पत्र भेज उसकी राखी के साथ उसके जज्बे की तारीफ की थी। इसके साथ ही रूबीना की जीविका दीदियों के बीच अलग पहचान बन गई है।
रेल मंत्री ने भी की प्रशंसा
रुबीना खातून की ओर से बनाया गया हर मास्क कोरोना से बचाव का संदेश देता है। नीति आयोग और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी रुबीना के मास्क को आकर्षक बताने के साथ ही उनकी तारीफ कर उनका हौसला बुलंद किया है।
वीडियो में देखें कितना खतरनाक है ये वायरस
"
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।