इस योजना से बिहार में घर बैठे होगा मरीजों का इलाज, केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने हरीझंडी दिखा कर की शुरुआत

बिहार में अब घर बैठे मरीजों का निःशुल्क इलाज हो सकेगा। इसके अलावा मरीजों की जांचे भी निःशुल्क होंगी। 

भोजपुर( Bihar). बिहार में अब घर बैठे मरीजों का निःशुल्क इलाज हो सकेगा। इसके अलावा मरीजों की जांचे भी निःशुल्क होंगी। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री राजकुमार सिंह( आरके सिंह) ने आम जनता के लिए भोजपुर जिले से इस 'डॉक्टर आपके द्वार' योजना की शुरुआत किया। इस योजना के तहत भोजपुर के लोगों को रोग मुक्त बनाने के लिए घर घर अब डॉक्टर जाएंगे और उनका इलाज करेंगे।

सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत केंद्रीय मंत्री राज कुमार सिंह ने 10 हाईटेक एंबुलेंस आरा के सदर अस्पताल को उपलब्ध कराया है। इन हाईटेक एंबुलेंस में डॉक्टर, कर्मचारी और दवा के साथ निशुल्क लोगों की जांच करेंगे और उसके बाद उन्हें जरूरी दवाएं भी देंगे। लगभग 12 करोड़ 68 लाख की लागत से चलने वाले इस कार्यक्रम को भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के सहयोग से आरएसी फाउंडेशन करा रहा है।

Latest Videos

10 जीवन रक्षक स्वास्थ्य एम्बुलेंस रवाना

जिले के सभी 14 प्रखंडों के लिए 226 पंचायतों से जुड़े 1200 गांव और छोटे-छोटे टोलों के लिये केंद्रीय मंत्री ने 10 जीवन रक्षक मेडिकल स्वास्थ्य एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये अब गांव-गांव घूमेगी औऱ बीमार लोगों का उनके घर पर ही इलाज करेगी।

देश का पहला रोगमुक्त जिला बनाने का लक्ष्य: आरके सिंह
केंद्रीय मंत्री और आरा के सांसद आरके सिंह ने बताया कि आरा देश का पहला ऐसा जिला होगा जिसे पूरी तरह से रोग मुक्त करने का कार्य किया जाएगा। आधुनिक सुविधाओं से लैस 10 एंबुलेंस में फिजीशियन पुरुष और स्त्री विशेषज्ञ महिला डॉक्टर के साथ नर्स और दवा भी उपलब्ध रहेगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts
'INDIA' में रार! CM आतिशी ने कांग्रेस को दिया अल्टीमेटम, 24 घंटे का है समय । Kejriwal । Rahul Gandhi
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
AAP vs Congress : कांग्रेस के पास सिर्फ 24 घंटे, आप ने दी नई टेंशन #Shorts