
पश्चिमी चंपारण(Bihar). बिहार में अपराध तेजी से बढ़ रहा है। यहां बाइक सवार तीन बदमाश एक घर में घुसे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दिया। फायरिंग में घर के सदस्यों, दो पड़ोसियों समेत कुल 7 लोग घायल हुए हैं। सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। वहीं ग्रामीणों ने हमला करके भाग रहे एक बदमाश को दौड़ा कर पकड़ लिया और पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। ये पूरा मामला पश्चिमी चंपारण के बेतिया का बताया जा रहा है।
बिहार के पश्चिमी चंपारण के योगापट्टी थाना क्षेत्र के गोलाघाट डुमरी के अहिरौली गांव में बदमाशों ने एक घर में घुसकर अंधाधुंध गोलीबारी की। हमले में सात लोगों को गोली लगी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सातों घायलों को निकट के अस्पताल में भर्ती कराया। कुछ की हालत गंभीर बताई गई है। पुलिस के अनुसार तीन बदमाशों ने अहरौली निवासी राजा बाबू पटेल के घर पर धावा बोला। गोलीबारी आपसी रंजिश के चलते किए जाने की आशंका है।
भाड़े के शूटरों ने दिया घटना को अंजाम
सूत्रों की माने तो हमले के लिए पेशेवर शूटरों को पैसा देकर बुलवाया गया था। गोलीबारी के बीच ही ग्रामीणों ने जिस शूटर को पकड़ लिया था उससे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। ये ,माना जा रहा है कि उससे पूछताछ के बाद घटना के पीछे की वास्तविक वजह का पता लग सकेगा। वहीं घायलों में राजा बाबू पटेल, विजय पटेल और रुस्तम मियां की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है। गोलीबारी के अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।