इश्क ने इस शख्स को बना दिया लुटेरा, प्रेमिका की डिमांड पूरी करने को कर डाला ये बड़ा कांड

बिहार की राजधानी पटना से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ज्वेलरीशॉप में काम करने वाले शादीशुदा कर्मचारी को एक लड़की से प्यार हो गया। जिसके बाद उस इश्क का ऐसा भूत चढ़ा कि वह लुटेरा बन गया। वह जिस ज्वेलरी शॉप में काम करता था उसी के मालिक के साथ बड़ा खेल कर दिया।

पटना(Bihar). बिहार की राजधानी पटना से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ज्वेलरीशॉप में काम करने वाले शादीशुदा कर्मचारी को एक लड़की से प्यार हो गया। जिसके बाद उस इश्क का ऐसा भूत चढ़ा कि वह लुटेरा बन गया। वह जिस ज्वेलरी शॉप में काम करता था उसी के मालिक के साथ बड़ा खेल कर दिया। उसने कुछ साथियों के साथ मिलकर अपने मालिक से ही तकरीबन 16 लाख रूपए लूट लिए। लेकिन पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए कई लुटेरों को गिरफ्तार किया है। 

पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 19 नवंबर को स्वर्ण आभूषण के थोक कारोबारी रंजन कुमार से पीरबहोर थाना क्षेत्र के बाकरगंज में दुकान बंद कर लौटते समय दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने करीब सोलह लाख रुपए लूट लिए थे। रंजन इस मामले के बाद इतना अधिक डर गया था कि इसकी जानकारी दो दिन बाद पुलिस को दी थी। पुलिस ने सबसे पहले पीड़ित रंजन के स्टाफ का मोबाइल नंबर लिया। उसमें एक नाम नटराज गली पीरबहोर का रहने वाला जितेंद्र कुमार का भी था जो रंजन के आभूषण दुकान में काम करता था और घटना के कुछ ही दिन पहले उसने काम छोड़ दिया था। पुलिस टीम ने सबसे पहले जितेंद्र को उठाया और जब उससे पूछताछ हुई तो पता चला कि उसके संपर्क कई कुख्यात लोगों से हैं। जब जितेंद्र पर दबाव डाला गया तो उसने सारी बातों का खुलासा किया। एसपी ने बताया कि जितेंद्र ने पहले कभी भी लूट की घटना या किसी भी प्रकार का क्राइम नहीं किया था।

Latest Videos

प्रेमिका की डिमांड पूरी करने के लिए की लूट 
जितेंद्र ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसकी शादी हो चुकी है, लेकिन पीरबहोर थाना क्षेत्र में एक लड़की से उसका इश्क हो गया। उस लड़की ने अपना घर बनवाने के लिए जितेंद्र से पैसे की डिमांड की। इसके बाद जितेंद्र ने अपनी प्रेमिका की मांग को पूरी करने के लिए जरायम की दुनिया में कदम रख दिया और अपने कुछ अपराधी किस्म के साथियों से संपर्क किया। उसने सब के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई और घटना को अंजाम देने से कुछ पहले ही नौकरी छोड़ दिया। जिसके कुछ दिन बाद ही 19 नवंबर को उसने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने दुकान मालिक को ही लूट लिया। 

5 में से 4 लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 
पुलिस ने इस मामले में जितेंद्र के अलावा जक्कनपुर के रामनगर रोड नंबर तीन के अभिषेक, कंकड़बाग के नवरतनपुर से अमन कुमार और पीरबोहर थाना क्षेत्र के गौरव कुमार को भी गिरफ्तार किया है। घटना का मास्टर माइंड खाजेकलां थाना क्षेत्र का सब्बीर अभी भी फरार चल रहा है। गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से पुलिस लूट की घटना में प्रयुक्त पल्सर बाइक, एक अन्य अपाची बाइक, करीब 12 मोबाइल और लूटी हुई नकदी भी बरामद की है। एसएसपी मानवजित सिंह ढिल्लों ने बताया कि इन पांच अपराधियों में फरार चल रहे शब्बीर ने कई लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है। इसके अलावा अमन और अभिषेक भी कई बार जेल जा चुके हैं, लेकिन इस कांड में जितेंद्र और गौरव कभी भी पहले ना जेल गए हैं न ही कोई मामला दर्ज है।

इसे भी पढ़ें...

गैंगरेप किया, आंख फोड़ी, फिर गला घोंट कर दफना दिया शव, 6वीं की छात्रा का शव कह रहा था हैवानियत की कहानी

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result