बिहार में अमित शाह की वर्चुअल रैली आज, विरोध में कांग्रेस उड़ाएगी काला गुब्बारा

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए इसे बीजेपी के चुनावी अभियान के आगाज के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि, यह ऑनलाइन रैली बीजेपी के एक महीने चलने वाले अभियान का हिस्सा है, जिसमें मोदी सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित किया जा रहा है। संभावना है कि अमित शाह आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर ध्यान केंद्रित रखेंगे।

Asianet News Hindi | Published : Jun 7, 2020 3:43 AM IST / Updated: Jun 07 2020, 12:12 PM IST

पटना ( Bihar) । बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए आज बिहार में जनसंवाद रैली को संबोधित करेंगे। ये रैली शाम 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी। इसके लिए भाजपा मोबाइल से पार्टी की सदस्यता के लिए मिस कॉल  देने वाले 56 लाख लोगों को रैली की लिंक भेज रही है। वहीं, राजद, कांग्रेस और वामपंथी दल, भाजपा की वर्चुअल रैली का विरोध कर हैं। राजद के लोग थाली-कटोरा बजाया। कांग्रेसी काला गुब्बारा उड़ाएंगे। वामपंथी दल, विश्वासघात व धिक्कार दिवस मनाएंगे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा, ‘वर्चुअल’ रैली से ‘एक्चुअल’ सच्चाई छिपाना चाहती है। हम उसकी इस मंशा को कामयाब नहीं होने देंगे।

बिहार चुनाव का आगाज
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए इसे बीजेपी के चुनावी अभियान के आगाज के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि, यह ऑनलाइन रैली बीजेपी के एक महीने चलने वाले अभियान का हिस्सा है, जिसमें मोदी सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित किया जा रहा है। संभावना है कि अमित शाह आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर ध्यान केंद्रित रखेंगे।
 
अपने-अपने घर के बाहर थाली-कटोरा बजाएंगे कार्यकर्ता
बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने दावा किया था कि आरजेडी के दबाव में बीजेपी ने 9 जून की प्रस्तावित अपनी वर्चुअल रैली को अब 7 जून को करने का निर्णय किया है। आरोप लगाया, ''लोग कोरोना (वायरस संक्रमण) और भूख से मर रहे हैं लेकिन बीजेपी रैली कर रही है। इनकी संवेदनहीनता के प्रतिकार में आरजेडी भी अब आज ही 'ग़रीब अधिकार दिवस' मनायेगी।' आरजेडी के सभी कार्यकर्ता, समर्थक और बिहारवासी आज अपने-अपने घर के बाहर सुबह 11 बजे थाली-कटोरा बजाएंगे।

विरोध में नारेबाजी करेंगे वामपंथी दल
आरजेडी के बाद अब वामदलों ने बीजेपी के वर्चुअल रैली के विरोध में विश्वासघात-धिक्कार दिवस मनाने का निर्णय लिया है। वामदलों के नेताओं ने आरोप लगाया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की वर्चुअल रैली जले पर नमक छिड़कने के जैसा है। इसलिए वामदल इस दिन विश्वासघात-धिक्कार दिवस मनायेंगे और वर्चुअल रैली के प्रतिवाद में फिजिकल प्रोटेस्ट का आयोजन पूरे राज्य में किया जाएगा। इस दौरान भोजन, रोजगार और कोरोना से सुरक्षा की गारंटी करो के नारे लगाये जाएंगे।

Share this article
click me!