तेज रफ़्तार ट्रक से टूरिस्ट बस की जोरदार टक्कर, 41 यात्री हुए गंभीर रूप से घायल , दो की दर्दनाक मौत

तेज रफ़्तार टूरिस्ट बस और ट्रक की आमने सामने से टक्कर हो गई, इस हादसे में दो पर्यटकों की मौत हो गई जबकि बस में सवार 41 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इनती जोरदार थी कि बस चालक केबिन में ही फंस गया। 

कैमूर(Bihar). तेज रफ़्तार टूरिस्ट बस और ट्रक की आमने सामने से टक्कर हो गई, इस हादसे में दो पर्यटकों की मौत हो गई जबकि बस में सवार 41 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इनती जोरदार थी कि बस चालक केबिन में ही फंस गया। बस की स्टीयरिंग पीछे आ गई जिससे वह दब गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसके आलावा गंभीर रूप से घायल यात्रियों को अस्पताल ले जाते समय एक यात्री ने दम तोड़ दिया। 

घटना सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर कुदरा थाना क्षेत्र के चिलबिली गांव के पास हुई। यहां एक बालू लदी ट्रक व बस की सीधी भिड़ंत हो गई। तेज रफ्तार बालू ट्रक में सामने से पर्यटक बस की हुई टक्कर में करीब 41 से अधिक लोग घायल हो गए,जिनमें पर्यटक बस चालक केबिन में फंस गया जिससे कुछ देर बाद चालक की मौत हो गई जबकि इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर करने के बाद रास्ते में बस सवार एक यात्री समेत दो की मौत हो गई।

Latest Videos

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल 
सूचना पर तत्काल कुदरा थाना पुलिस के अलावा स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया गया। घायल लोगों को एम्बुलेंस से पास की पीएससी कुदरा पहुंचाया गया। पुलिस ने घायल अवस्था में बस के अंदर फंसे बस ड्राइवर को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा में सभी घायलों का इलाज किया गया और जिनकी हालत गंभीर थी, उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भभुआ स्थित सदर अस्पताल भेजा गया।

बस में 50 से अधिक लोग थे सवार 
दुर्घटना में मरने वाला पर्यटक बस का चालक कोलकाता का रहने वाला जगदीश देव सिंघा(40) बताया गया है। वहीं अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में मृत बस यात्री कोलकाता के बाड़ानगर ताला गली तापीपाड़ा पंचवटी निवासी धिमान बसु(49) बताया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, एक पर्यटक बस बंगाल प्रान्त के कोलकाता बड़ानागर से चलकर यूपी के आगरा और दिल्ली समेत अन्य तीर्थस्थल जा रही थी। 

इसे भी पढ़ें...

प्रेमिका के लिए गहरे कुएं में कूद गया प्रेमी, बाहर निकालते ही हुई प्यार की जीत- जानें पूरा मामला

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
झांसी: शॉर्ट सर्किट ने अस्पताल को बनाया श्मशान, जिंदा जले 10 बच्चे
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde