बिहार के मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा: पूजा करने निकले 20 लोगों को कार ने रौंदा, चीखते हुए बीच सड़क पर जा गिरे

मुजफ्फरपुर जिले पूजन करने के लिए निकले गाते-बजाते 20 लोगों को तेज रफ्तार में आ रही कार ने कुचल दिया। इस भयानक एक्सीडेंट के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आक्रोशित भी हाईवे पर पत्थरबाजी करने लगी। पुलिस ने फौरन पहुंचकर मोर्चा संभाला।
 

मुजफ्फरपुर. बिहार में मुजफ्फरपुर जिले में रविवार देर रात बड़ा हादसा हो गया, जहां एक कार ड्राइवर ने करीब 20 लोगों को रौंद दिया। इस एक्सीडेंट के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने पुलिस को बुलाकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं टक्कर मारने के बाद कार सड़क किनारे पलट गई। इसके बाद स्पॉट पर मौजूद भीड ने पथराव कर गाड़ी को चकनाचूर कर दिया।

टक्कर के बाद कार भी पलट गई
दरअसल, यह भयानक हादसा उस वक्त हुआ जब करीब दो दर्जन लोग नेवतन पूजन के लिए जा रहे थे। सभी देवी मां के भजन गाते-बजाते जा रहे थे, तभी अचानक से वैशाली की तरफ से आ रही कार अचानक अनियंत्रित हो गई और उनको कुचलते हुए निकल गई। कुछ दूर पहुंचते ही वह कार भी गड्ढे में जाकर पलट गई। गाड़ी में चालक समेत दो लोग सवार थे, वह भी हादसे में घायल हो गए।

Latest Videos

गाते-बजाते जा रहे श्रद्धालुओं को रौंदते निकली कार
हादसे में घायल हुए एक युवक राहुल ने बताया कि वह सरैया के उफरौल निवासी सुधीर ठाकुर के घर पर बसावन भुइयां की पूजा में शामिल होने के लिए जा रहे थे। हम लोग भजन गाते हुए सड़क किनारे चल रहे थे। इसी बीच अचानक एक कार आई और श्रद्धालुओं की भीड़ में घुस गई। हम कुछ समझ पाते इससे पहले वह सभी को रौंदते हुए निकल गई। घटना के बाद घंटों तक अफरातफरी और चीख पुकार मची गई। लोगों को खून बहे जा रहा था और वह बचाओ-बचाओ चीखे जा रहे थे। कुछ तो बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़े थे। समय रहते पुलिस पहुंची और सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

शराब के नशे में धुत दौड़ा रहा था कार
एक्सीडेंट होते ही भीड़ बेकाबू हो गई और सड़क पर पथराव करने लगी। सूचना मिलने पर सरैया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। जहां थानेदार सुनील कुमार ने आक्रोशित भीड़ को किसी तरह समझाकर शांत कराया। इसेक बाद सड़क से लोगों को हटाया गया, तब कहीं जाकर वाहनों का आवागमन हो सका। स्थानीय लोगों का कहना है कि कार ड्राइवर शराब के नशे में धुत था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता