बिहार में भयानक हादसा: 4 लोगों की दर्दनाक मौत, गलती किसी की और जान बेगुनाहों की चली गई

Published : Dec 21, 2021, 06:30 PM ISTUpdated : Dec 21, 2021, 06:32 PM IST
बिहार में भयानक हादसा: 4 लोगों की दर्दनाक मौत, गलती किसी की और जान बेगुनाहों की चली गई

सार

 यह भयानक सड़क हादसा मंगलवार दोपहर शेखपुरा और नालंदा जिले की बॉर्डर के पास हुआ। जहां तेज रफ्तार में चल रहे एक ट्रक ने रॉन्ग साइड में जाकर ऑटो की टक्कर मार दी। जिसमें 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

नालंदा, बिहार से एक दिल दहला देने वाले एक्सीडेंट की खबर सामने आई है। जहां शेखपुरा और नालंदा जिले की बॉर्डर पर हुए एक सड़क हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे में जख्मी हुई लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया  गया है। वहीं घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

गलती किसी की और मौत किसी की...
दरअसल, यह भयानक सड़क हादसा मंगलवार दोपहर शेखपुरा और नालंदा जिले की बॉर्डर पर हरगावां मोड़ के पास हुआ। जहां तेज रफ्तार में चल रहे एक ट्रक ने रॉन्ग साइड में जाकर ऑटो की टक्कर मार दी। ऑटो में बैठे 8 लोगों में से 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद 6 को आनन-फानन में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान दो और ने दम तोड़ दिया। वहीं 4 का इलाज बरबीघा अस्पताल में चल रहा है।

भीड़ ट्रक को आग के हवाले कर दिया
इस हादसे के बाद बड़ी संख्या में मौके पर ग्रामीण जुटे और रास्ते को जाम कर दिया। इतना ही नहीं भीड़ ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया। साथ ही जमकर हंगमा किया गया। जिससे आने-जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि पुलिस ने फौरन मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया। वहीं आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।  

मंजर देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए...
हादसे के बारे में चश्मदीदों ने बताया कि ऑटो सामान्य स्पीड में अपनी दिशा में सही चल रहा था। लेकिन इसी दौरान अचानक एक ट्रक तेज रफ्तार में  रॉन्ग साइड में जा घुसा और सामने से आ रहे ट्रक में टक्कर मार दी। इस भयानक एक्सीडेंट में ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ऑटो का छत उड़ गया और पूरी तरह से उसके परखच्चे उड़ गए। अंदर बैठी सावरियां खून से लथपथ हालत में चीख रहीं थीं। यह मंजर देखकर कई लोगों के तो रोंगटे खड़े हो गए।

Sri Ganganagar: ट्रक-ट्रेलर में टक्कर के बाद लगी भीषण आग, जिंदा जले दो चालक, खलासी ने कूदकर जान बचाई

मध्य प्रदेश भयानक एक्सीडेंट: 4 लोगों की स्पॉट पर ही दर्दनाक मौत, टक्कर इतनी भीषण कार में बैठा एक भी नहीं बचा

ट्रक के पहिए के नीचे चटनी सा पिसा परिवार, पलभर में बच्ची-मां और दादा की मौत..सड़क पर दूर तक बिखर गए चिथड़े

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान