छह साल की बच्ची के साथ अश्लील हरकतें करता था ट्यूशन पढाने वाला शिक्षक, गिरफ्तार

गुरु-शिष्य का रिश्ता पवित्र माना जाता है। लेकिन कई बार इस रिश्ते के दामन पर दाग भी लगे है। ताजा मामला बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले का है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 22, 2019 8:05 AM IST

पश्चिमी चंपारण। गुरु-शिष्य का रिश्ता बहुत पवित्र माना जाता है। सामाजिक अपेक्षा होती है कि गुरु अपने बच्चे को अच्छी तालीम देकर उसका  भविष्य उज्ज्वल बनाएगा। लेकिन शिक्षक के इस पाक पेशे में कई ऐसे बहरुपिए भी है जो समय मिलते ही अश्लील हरकतें करना शुरू कर देते हैं। बिहार के पश्चिमी चंपारण में एक ऐसा ही शिक्षक गिरफ्तार किया गया है। उस पर आरोप है कि वो जिस बच्ची को ट्यूशन पढ़ाता था उससे अकेले में अश्लील हरकते करता था। साथ ही बच्ची को अपनी हरकतों के बारे में किसी को कुछ नहीं बताने के लिए धमकाता भी था। 

पश्चिमी चंपारण के नौतन थाना क्षेत्र का मामला
मामला पश्चिमी चंपारण के नौतन थाना क्षेत्र का है। जहां बच्ची के परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने 26 वर्षीय मंजेश पटेल नामक शिक्षक को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि मंजेश होम ट्यूटर का काम किया करता था। वह नौतन थाना क्षेत्र के एक गांव में एक छह वर्षीय बच्ची को ट्यूशन पढ़ाता था। बीते 18 दिसंबर को बच्ची की मां किसी जरूरी काम से अपने मायके गई हुई थी। इसी दिन शिक्षक ने बच्ची को अकेले पाकर उसके साथ अश्लील हरकतें की। 

Latest Videos

बच्ची के कपड़े उतार कर की अश्लील हरकतें
पुलिस को दिए अपने शिकायत में बच्ची के परिजनों ने आरोप लगाया है कि खाप टोला निवासी शिक्षक मंजेश ने 18 दिसंबर को बच्ची को अकेले पाकर उसके साथ जबरदस्ती की। उसके कपड़े उतार दिए। जब बच्ची रोने लगी तो मारपीट कर चुप कराया। घटना के दो दिन बाद जब बच्ची की मां घर आई तो उसने मां को पूरी बात बताई। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत की। शिकायत के आधार पर नौतन थानाध्यक्ष प्रभात समीर ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। प्रभात समीर ने बताया कि आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मामले की छानबीन हो रही है। उसपर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

प्रतीकात्मक फोटो 

Share this article
click me!

Latest Videos

Congress LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरियाणा के चरखी दादरी में जनता को संबोधित किया
Pune Helicopter Crash: पुणे में उड़ान भरते ही क्रैश हो गया हेलीकॉप्टर, जानें क्या है हादसे की वजह
Congress LIVE: अभिषेक सिंघवी और श्री जयराम रमेश द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग।
LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 में भाग लिया
ईरान के किस नेता को अब मौत की नींद सुलाने जा रहा इजराइल, ये है वो नाम