बेपटरी हुई पूर्वांचल एक्सप्रेस की दो बोगी, मची भगदड़,कई यात्री घायल, ऐसे टला बड़ा हादसा

Published : Oct 21, 2020, 08:50 AM ISTUpdated : Oct 21, 2020, 08:55 AM IST
बेपटरी हुई पूर्वांचल एक्सप्रेस की दो बोगी, मची भगदड़,कई यात्री घायल, ऐसे टला बड़ा हादसा

सार

रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने कहा है कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही सभी लोग यहां पहुंच गए हैं। दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फिलहाल, इस हादसे के बाद रेलवे की तरफ से मामले के उच्चस्तरीय जांच का आदेश दिया गया है।  

मुजफ्फरपुर (Bihar) । पूर्वांचल एक्सप्रेस ट्रेन (Purvanchal Express Train) की 2 बोगी सिलौत स्टेशन के पास पटरी से उतर गई। लेकिन, इससे यात्रियों में भगदड़ मच गई जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंचे रेलवे व जिला प्रशासन के अधिकारी ने घटनास्थल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि पटरी से उतरने वाली बोगी में एक एसी और एक रिजर्वेशन बोगी एस-5 बोगी थी। हालांकि ट्रेन के लोको पायलट ने अपने सूझ बूझ से बड़ा हादसे को टाल दिया। ट्रेन गोरखपुर से हावड़ा रही थी।

लोगों ने सुनाई ये स्टोरी
स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक ट्रेन हिचकोले खाने लगी। ट्रेन की रफ्तार काफी तेज होने की वजह से लोको पायलट ने धीरे धीरे ट्रेन के स्पीड को कम किया, लेकिन इस दौरान ट्रेन की दो बोगियां पटरी से उतर गई। लेकिन, यात्रियों में भगदड़ मच गई जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए। पूरे घटना क्रम में ट्रेन के ड्राइवर ने काफी सूझबूझ दिखाई, जिसकी वजह से एक बड़ी घटना होते होते बची।

हादसे की जांच के आदेश
रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने कहा है कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही सभी लोग यहां पहुंच गए हैं। दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फिलहाल, इस हादसे के बाद रेलवे की तरफ से मामले के उच्चस्तरीय जांच का आदेश दिया गया है।
 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नीतीश कुमार ने मंच पर खींचा मुस्लिम महिला का हिजाब, Watch Video
कौन हैं संजय सरावगी : बने बिहार BJP के नए अध्यक्ष, M.Com के बाद किया MBA