बिहार के नालन्दा में मंगलवार शाम से लापता दो भाइयों का शव झाड़ियों में पाया गया है।
नालंदा(Bihar).बिहार के नालन्दा में मंगलवार शाम से लापता दो भाइयों का शव झाड़ियों में पाया गया है। बुधवार सुबह सिलाव थाना क्षेत्र के चंडीमऊ गांव की झाड़ियों से दोनों भाइयों के शव बरामद किए गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या के कारणों व आरोपियों की जांच में पुलिस जुटी ही है।
जानकारी के मुताबिक चंडी मऊ गांव निवासी स्व. बृजेश सिंह के पुत्र सौरव कुमार और शालिग्राम के पुत्र चंद्रमणि कुमार दो दिन पूर्व गांव में ही भोज खाकर लौटे थे। दोनों चचेरे भाई हैं। गांव के ही एक दोस्त छोटी कुमार ने 15 जनवरी को इन्हें फोन कर बुलाया। इसके बाद से यह दोनों लापता थे। परिवार के सदस्यों ने इस संबंध में गुमशुदगी का मामला सिलाव थाना में दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और अब यह शव बरामद किए गए।
चेहरे पर गंभीर चोट के निशान
दोनों चचेरे भाइयों के शव मिलने के बाद हड़कम्प मचा हुआ है। हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन दोनों भाइयों के चेहरे पर चोट के गहरे निशान हैं। चंडी मऊ गांव के पंचाने नदी के पास मिले दोनो भाइयों के शव देखने से साफ लग रहा है कि बेरहमी से पीट-पीटकर उनकी हत्या की गई है।
घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश
दोनों भाइयों के शव नदी किनारे बुधवार सुबह झाड़ियों में मिलने के बाद से ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। नालंदा एसपी अशोक मिश्रा ने बताया है कि दो युवकों का शव बरामद हुआ है। घटनास्थल पर कई थाने की पुलिस तैनात है। खुलासे के लिए कई टीमें लगाई गई हैं। मामले को तफ्तीश के लिए मौके पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड को बुलाया जा रहा है।