बिहार के हैं बारामुला में हुए आतंकी हमले में शहीद होने वाले दो जवान

शहीद हुए जवानों के नाम है खुर्शीद खान और लवकुश हैं। 41 साल के खुर्शीद मूल रूप से बिहार के रोहतास के रहने वाले थे, जबकि 27 साल के लवकुश शर्माजहानाबाद जिला के रतनी प्रखंड के अईरा गांव के रहने वाले थे। 

पटना (Bihar) । जम्मू-कश्मीर के बारामुला में हुए आतंकी हमले में बिहार के तीन जवान शहीद हो गए हैं। इनमें दो जवान बिहार के निवासी हैं। बताया जा रहा है कि आज सुबह बारामुला इलाके में आतंकियों ने पेट्रोलिंग के दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की पार्टी पर अचानक हमला कर दिया। इस अप्रत्याशित हमले में बिहार निवासी सीआरपीएफ के दो जवान भी शहीद हो गए। 

गांव वालों में मातमी सन्नाटा
शहीद हुए जवानों के नाम है खुर्शीद खान और लवकुश हैं। 41 साल के खुर्शीद मूल रूप से बिहार के रोहतास के रहने वाले थे, जबकि 27 साल के लवकुश शर्माजहानाबाद जिला के रतनी प्रखंड के अईरा गांव के रहने वाले थे। दोनों जवानों के शहीद होने के बाद उनके गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं, घर पर कोहराम मचा हुआ है। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव वालों ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी टीवी पर आ रहे न्यूज से हुई। 

Latest Videos

चार दिन में दूसरा आतंकी हमला
कश्मीर में पिछले 4 दिनों में सुरक्षाबलों पर आतंकियों का यह दूसरा हमला है। इसी तरह के एक हमले को आतंकियों ने 14 अगस्त को श्रीनगर के नौगाम  में अंजाम दिया था, जिसमें दो पुलिसकर्मी शहीद हुए थे और एक अन्य घायल हो गया था। 12 अगस्त को भी बारामूला के सोपोर में सुरक्षाबलों पर हमला किया गया था, जिसमें एक जवान घायल हुआ था।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता