
पटना (bihar ) । बिहार में कोरोना हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं। अब तक करीब 25 हजार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। जिसे देखते हुए आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की उच्च स्तरीय टीम संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के नेतृत्व में बिहार आई है। खबर है कि केंद्र सरकार की ये टीम बिहार में कोरोना की वस्तुस्थिति का पता लगाने के साथ ही अधिकारियों के साथ मीटिंग भी करेगी। किसी एक कंटेनमेंट जोन का दौरा भी कर सकती है और वहां कोरोना के कारण उत्पन्न हालात व राज्य सरकार के द्वारा की गई कार्रवाई के बाद वस्तुस्थिति से अवगत होगी।
तीन सदस्यीय है टीम
केंद्र सरकार की इस तीन सदस्यीय टीम में दो अन्य लोग नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के निदेशक डॉ एसके सिंह और एम्स के मेडिसिन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ नीरज निश्छल भी शामिल है।
10 दिन में करीब दोगुने हो गए मामले
8 जुलाई को जहां 13 हजार 274 मरीज थे, वहीं 10 दिन में ही ये लगभग दोगुने हो गए। शनिवार को संक्रमण के 739 नए केस के साथ ही मरीजों की संख्या 24967 हो गई है। बीते चार दिनों की बात करें तो बिहार में संक्रमण के नए मामलों की संख्या औसतन एक हजार के भी ऊपर रही है।
तेजस्वी उठा रहे सवाल
बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी रोजाना किसी वीडियो या फिर तस्वीर के साथ सरकार को घेरने की पूरजोर कोशिश कर रहे हैं।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।