बिहार में हालात खराब, करीब 25 हजार लोग कोरोना से संक्रमित, आज दौरे पर आई केंद्रीय टीम

8 जुलाई को जहां 13 हजार 274 मरीज थे, वहीं 10 दिन में ही ये लगभग दोगुने हो गए। शनिवार को संक्रमण के 739 नए केस के साथ ही मरीजों की संख्या 24967 हो गई है। बीते चार दिनों की बात करें तो बिहार में संक्रमण के नए मामलों की संख्या औसतन एक हजार के भी ऊपर रही है।

Asianet News Hindi | Published : Jul 19, 2020 3:48 AM IST / Updated: Jul 19 2020, 03:57 PM IST

पटना (bihar ) । बिहार में कोरोना हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं। अब तक करीब 25 हजार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। जिसे देखते हुए आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की उच्च स्तरीय टीम संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के नेतृत्व में बिहार आई है। खबर है कि केंद्र सरकार की ये टीम बिहार में कोरोना की वस्तुस्थिति का पता लगाने के साथ ही अधिकारियों के साथ मीटिंग भी करेगी। किसी एक कंटेनमेंट जोन का दौरा भी कर सकती है और वहां कोरोना के कारण उत्पन्न हालात व राज्य सरकार के द्वारा की गई कार्रवाई के बाद वस्तुस्थिति से अवगत होगी।

तीन सदस्यीय है टीम
केंद्र सरकार की इस तीन सदस्यीय टीम में दो अन्य लोग नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के निदेशक डॉ एसके सिंह और एम्स के मेडिसिन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ नीरज निश्छल भी शामिल है।

Latest Videos

10 दिन में करीब दोगुने हो गए मामले
8 जुलाई को जहां 13 हजार 274 मरीज थे, वहीं 10 दिन में ही ये लगभग दोगुने हो गए। शनिवार को संक्रमण के 739 नए केस के साथ ही मरीजों की संख्या 24967 हो गई है। बीते चार दिनों की बात करें तो बिहार में संक्रमण के नए मामलों की संख्या औसतन एक हजार के भी ऊपर रही है।

तेजस्वी उठा रहे सवाल
बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी रोजाना किसी वीडियो या फिर तस्वीर के साथ सरकार को घेरने की पूरजोर कोशिश कर रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

दशहरा, करवा चौथ और दिवाली की डेट, अक्टूबर 2024 में कब, कौन-सा त्योहार? #Shorts
फिरोजाबादः चिता की लकड़ियों को छोड़ लाश लेकर क्यों भागे घरवाले?
रोचक किस्साः गुजरात के भैंसों का कमाल, ब्राजील हो गया मालामाल
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
'जीजा ये पकड़ 60 हजार... नहीं बचना चाहिए मेरा पति' पत्नी ने क्यों दी पति की सुपारी, खौफनाक है सच