गजब: लूट के गहने खपाने के लिए लूटेरों ने खोल ली थी ज्वेलरी शॉप, पुलिस रेड में हुए और भी चौकाने वाले खुलासे

बिहार में पुलिस ने ऐसे आरोपी गैंग को पकड़ने  में सफलता हासिल की है। जिन्होंने चोरी का माल खपाने के लिए खुद की ही दुकान खोल कर बैठ गए। और वहां चोरी किए सभी गहने, ज्वेलरी सजा दी। पुलिस रेड में और भी अहम जानकारी सामने आ सकती है।

वैशाली: लूट के गहने खपाने के लिए अपराधियों के ये तरकीब आपको चौंका देगी। आम तौर पर लूट का गहना खपाने के लिए लूटेरे किसी ज्वेलरी शॉप में जाकर गहना बेचतें हैं। लेकिन बिहार में लूट के गहने खपाने के लिए एक गजब का मामला सामने आया है। लूट के गहने खपाने के लिए लूटेरों ने ज्वेलरी शॉप ही खोल डाली। पुलिस जब वहां रेड करने गई तो एक लॉकर में गहने तो दूसरे लॉकर में हथियार मिले। इस दौरान पुलिस ने फर्जी ज्वेलरी शॉप से 2.7 किलो सोना, 27.30 किलो चांदी और 43 हजार रुपए नगद बरामद किया। तीन लूटेरों को भी मौके से गिरफ्तार किया गया। लुटेरों ने समस्तीपुर में लूट का गहना बेचने के लिए ज्वेलरी शॉप खोला था। जिसका भंडाफोड़ वैशाली पुलिस ने किया है। 

ढाई महीने पहले वैशाली में ज्वेलरी शॉप से हुई थी लूट
ढाई माह पहले 2 जून को वैशाली में श्री कृष्णा ज्वेलर्स नामक ज्वेलरी शॉप से हथियारबंद अपराधियों ने पांच किलो सोना, 100 किलो चांदी, 50 लाख के अन्य जेवरात और दो लाख रुपए कैश की लूट की थी। इस मामले में पुलिस कई आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी थी। लेकिन लूट का माल नहीं मिला था। अब पांच अन्य गिरफ्तारी के बाद पुलिस इस मामले में कुल 14 लूटेरों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस मामले के खुलासे के लिए एसआईटी का गठन किया गया था। करीब ढाई माह बाद पुलिस को इसमें सफलता मिली। 

Latest Videos

करीब एक माह से खोल रखा था ज्वेलरी शॉप
लूट का गहना बेचने के लिए लूटेरों ने समस्तीपुर में करीब एक माह से ज्वेलरी शॉप खोल रखा था। धीरे-धीरे लूट का माल अपराधी बेच रहे थे। पुलिस को इस बात की भनक लगी तो पुलिस वहां रेड करने गई। मौके से गिरोह के सरगना समस्तीपुर निवासी चंदन कुमार साह उर्फ चंदन सोनार, अरुण पोद्दार, विक्की कुमार को गिरफ्तार किया। एसपी मनीष ने बताया कि श्री कृष्णा ज्वेलर्स शॉप में लूट की साजिश समस्तीपुर में रची गई थी। चंदन सोना ने ही जेल से निकलने के बाद लूट का प्लाना तैयार किया था। लूट की घटना को अंजाम देने के लिए मई माह से ही लूटेरे श्री कृष्णा ज्वेलर्स शॉप की रेकी कर रहे थे। मुख्य सरगना चंदन सोनार लाइनर की भूमिका में था।

यह भी पढ़े- झारखंड के गुमला का मामला: लड़का-लड़की राजी, फिर पिता ने क्यों नहीं मानी बात, जानें पूरा मामला

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara