बिहार में खाना खा रहे लोगों को रौंदते निकला ट्रक, 5 लोगों की मौक पर मौत, कई खून से हुए लथपथ

बिहार के वैशाली जिले में एक भयानक एक्सीडेंट हो गया। जहां तेज रफ्तार में आ रहा ट्रक एक होटल में जा घुसा। होटल में खाना खा रहे लोगों को रौंदते हुए निकल गया। जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हुए हैं।
 

वैशाली. बिहार के वैशाली जिले में एक दर्दनाक एक्सीडेंट हो गया। इस भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। वहीं दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल हो गए। तेज रफ्तार में आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर लोगों को रौंदते हुए होटल में जा घुसा। होटल में मौजूद लोग इसकी चपेट में आ गए। आरोपी ट्रक ड्राइवर भाग पाता इससे पहले मौके पर मौजूद भीड़ ने उसे पकड़ लिया। जिसके बाद उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। बात में पुलिस को सौंप दिया गया।

खाना खाते वक्त हुई लोगों की मौत
दरअसल, यह भयानक एक्सीडेंट वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के बहुआरा में बुधवार दोपहर करीब 1 बजे के आसपास हुआ। यहां सड़क किनारे बनी एक होटल में खाना खा रहे थे। इसी दौरान अचानक तेज रफ्तार में डंपर आया और होटल में जा घुसा। इस दौरान खाना खा रहे लोग इसके शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि ट्रक ने पहले दो ई-रिक्शा और ऑटो को जोरदार टक्कर मारी थी। इसके बाद वह सड़क  होटल में घुसा।

Latest Videos

पुलिस और भीड़ के बीच बिगड़े हालात
इस एक्सीडेंट के बाद अफरा तफरी मच गई, मौके पर मौजूद लोगों ने जमकर हंगामा किया। इतना ही नहीं आक्रोशित लोगों विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दिया। वहीं खबर लगते ही एसडीपीओ पूनम केसरी टीम के साथ मौके पर पहुंची और लोगों को रास्ते से हटाया गया। बताया जाता है कि इस दौरान पुलिस और लोगों की नोकझोंक भी हुई। वहीं पुलिस मरने वालों की संख्या को लेकर अब तक पुष्टि नहीं की है। 

जनप्रतिनिधियों की पहल पर शांत हुआ मामला
वहीं पुलिस मामला शांत होने के बाद हादसे के शिकार हुए चारों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि हंगामा जनप्रतिनिधियों की पहल पर शांत हुआ है। फिलहाल प्रशासन की टीम हालात को नियंत्रित करने और मामले की जांच में जुट गई है।


यह भी पढ़ें- हरियाणा में बड़ा हादसा: केमिकल फैक्ट्री में जहरीली गैस से 4 मजदूरों की मौत, मचा हड़कंप

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts