CAA के विरोध में भाषण दे रहे थे RJD सांसद तभी खुल गई पैंट, अब वायरल हो रहा Video

Published : Jan 21, 2020, 07:19 PM ISTUpdated : Jan 21, 2020, 07:39 PM IST
CAA के विरोध में भाषण दे रहे थे RJD सांसद तभी खुल गई पैंट, अब वायरल हो रहा Video

सार

सीएए और एनआरसी का देशव्यापी विरोध लंबे समय से चल रहा है। बिहार में मुख्य विपक्षी पार्टी राजद लगातार इसके खिलाफ मुखर होकर विरोध-प्रदर्शन कर रहा है। ऐसे ही एक आयोजन में जब राजद सांसद अशफाक करीम लोगों को संबोधित कर रहे थे तभी उनका पैंट सरक गया। 

पटना। सिटीजनशिप एमेंडमेंट एक्ट  (सीएए) का देशव्यापी विरोध लंबे समय से चल रहा है। विपक्षी दल इस कानून के खिलाफ अलग-अलग शहरों में विरोध-प्रदर्शन, जुलूस, प्रतिवाद मार्च आदि निकाल रहे हैं। बिहार में मुख्य विपक्षी दल राजद ने इस मुद्दे पर 19 दिसंबर को बिहार बंद बुलाया था। बिहार बंद के अलावा भी बिहार के अलग-अलग शहरों में राजद नेता सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे ही एक प्रदर्शन में उपस्थित लोगों की संबोधित करते हुए राजद सांसद अशफाक करीम की पैंट सरककर नीचे गिर गई। लोगों के सामने हुए इस ऊप्स मोमेंट से उपस्थित लोग थोड़े घबरा गए। हालांकि सांसद महोदय ने अपना भाषण जारी रखा। 

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो
अब सांसद जी के पैंट खुलने का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया। जो जमकर वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार  वीडियो चार दिन पुराना है। राजद के राज्यसभा सांसद अशफाक करीम बिहार के अररिया जिले में सीएए के विरोध में किए जा रहे विरोध-प्रदर्शन को संबोधित कर रहे थे। तभी उनका पैंट सरककर नीचे गिर गया। पैंट नीचे गिरने के तुरंत बाद सांसद करीम ने एक हाथ से पैंट को पकड़कर ऊपर किया और दूसरे हाथ से माइक थामे बोलते रहे। हालांकि इस घटना के बाद विरोध में मौजूद लोग अपनी हंसी नहीं रोक सके। 

 

बड़े शिक्षाविद के रूप में जाने जाते हैं अशफाक करीम
बता दें कि चार दिन पहले अररिया में राजद नेता तेजस्वी यादव भी पहुंचे थे। तेजस्वी ने वहां उपस्थित लोगों को सीएए के विरोध में एकजुट किया था। तेजस्वी के आने के कारण सभा स्थल पर लोगों की भीड़ भी अच्छी-खासी थी। तेजस्वी के आने से पहले सांसद अशफाक करीम लोगों को संबोधित कर रहे थे। तभी यह घटना घटी। इस ऊप्स मोंमेट से सांसद  की जगहसाई भले ही हुई हो लेकिन बता दें कि अशफाक करीम की गिनती बड़े शिक्षाविद के रूप में होती है। उन्होंने कटिहार में मेडिकल कॉलेज की स्थापना में महती भूमिका निभाई थी। 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बेटे ने क्रैक किया NEET, पिता ने गांव में करवा डाला आइटम डांस-वो भी अश्लील-WATCH
Bihar Weather Today: बिहार में आज कोहरे का कहर, शीतलहर से कांपेंगे शहर