मामला बिहार के नालंदा जिले की है। जहां बारात की एक गाड़ी में टक्कर मारकर भाग गए ऑटो का पीछा करना बारातियों को भारी पड़ा। गांव वालों ने लाठी-डंडों से बारातियों पर हमला कर दिया। जिसमें दूल्हे की चाचा की मौत हो गई।
नालंदा। इस्लामपुर के मिल्की महुआरी गांव से निकली बारात हिलसा थाना के सैदनपुर जा रही थी। रास्ते में बारात की एक गाड़ी में एक ऑटो ने ठोकर मार दी और तेज गति भाग निकला। ऑटो का पीछा करते हुए बाराती भटबीघा गांव में पहुंची। जहां ऑटो वाले की आवाज पर जुटी भीड़ ने बारातियों को बंधक बना कर जमकर पीटा। बारातियों को लाठी-डंडों से इस कदर पीटा गया कि दूल्हे के चाचा जीतेंद्र सिंह मौत हो गई। इसके अलावा कई अन्य बाराती घायल भी हो गए। इस घटना से शादी की खुशियां मातम में बदल गई।
ठोकर मारकर अपने गांव भाग आया था चालक
मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने भटबीघा गांव से उस ऑटो चालक समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है। बता दें कि बारात की गाड़ी में ठोकर मारने वाला ऑटो चालक भटबीघा का रहने वाला था। गाड़ी में धक्का मारकर वह अपने गांव में आ गया। पीछे से पीछा करते बारातियों के पहुंचते ही वह जोर-जोर से बचाओ-बचाओ से चिल्लाने लगा। ऑटो चालक की शोर पर जुटे लोग ने बिना कुछ सोचे-समझे बारातियों पर हमला कर दिया। गांव वाले किसी दूसरे गांव के लोगों के अपने घर में घुसने को गांव की दबंग पहचान पर हमला समझ बैठे। और बारातियों की पिटाई शुरू कर दी।
ऑटो चालक समेत चार लोग हिरासत में
पिटाई से घायल एक बाराती ने मामले की सूचना हिलसा थाने को पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ऑटो चालक समेत भटबीघा के चार ग्रामीणों को हिरासत में लिया। दूसरी ओर चाचा की मौत से शादी का माहौल गमगीन हो गया। जैसे-तैसे लड़के की शादी पूरी कराई गई। हिरासत में लिए गए ऑटो चालक ने बताया कि ठोकर मारने के बाद जब वे लोग उसका पीछा कर रहे थे तो वह जान बचाने के उद्देश्य से गांव में भाग आया था। दूसरी ओर बाराती पक्ष के लोगों ने बताया वे लोग ऑटो चालक का जुर्माने के लिए पीछा कर रहे थे।