बिहार के मौसम में पिछले 24 घंटों में तेजी से बदलाव आया है। अचानक यह बदलाव तेज ठंडी हवाओं के चलते आया हुआ है। कई जिलों में तो आलम यह हो गया है कि दिन और रात के तापमान में ज्यादा अंतर नहीं बचा है।
पटना (बिहार). पहाड़ी राज्यों में लगातार हो रही बर्फबारी और बारिश का असर अब मैदानी इलाकों में खासा पड़ रहा है। जिसके चलते यहां सर्दी चरम पर है। कई राज्यों में पिछले दो-तीन से बारिश तक हो रही है। वहीं बिहार की बात करें तो यहां कड़ाके ठंड ने आम जनजीवन प्रभावित कर रखा है। मौसम विज्ञान केंद्र ने पटना सहित कई इलाकों में आंधी, बारिश और ओला गिरने की आशंका जताई है।
दिन और रात के तापमान में ज्यादा अंतर नहीं
दरअसल, बिहार के मौसम में पिछले 24 घंटों में तेजी से बदलाव आया है। अचानक यह बदलाव तेज ठंडी हवाओं के चलते आया हुआ है। कई जिलों में तो आलम यह हो गया है कि दिन और रात के तापमान में ज्यादा अंतर नहीं बचा है। कहीं-कहीं तो न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से नीचे भी जा पहुंचा है। विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी कर रखा है।
इन जिलों में जारी किया गया अलर्ट
बता दें कि पटना सहित पूरे सूबे में अगले दो दिन यानी 25 जनवरी तक राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की भविष्यवाणी की गई है। सोमवार को सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं जहानाबाद, सारण, नवादा और आरा में ओला पानी के साथ ओला भी गिर सकते हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, ओलावृष्टि के बाद रात का ताममान 3 डिग्री तक पहुंच सकता है।
गया में में बारिश ने तोड़ा 8 साल का रिकॉर्ड
रविवार को पटना में 1.2 MM बारिश हुई। सबसे ज्यादा जमुई के गढ़ी में 28 MM बारिश हुई। वहीं 25 जनवरी को भी राजधानी में बारिश की संभावना है। फिलहाल मौसम शुष्क बना हुआ है। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में पटना का न्यूनतम पारा में 3 से 4 डिग्री की गिरावट होगी। गया में जनवरी में एक दिन में हुई बारिश का 8 साल का रिकॉर्ड रविवार को टूट गया। रविवार को गया में 16.6 MM बारिश हुई। इससे पहले जनवरी 2014 में 11 जनवरी को 32.1 MM बारिश हुई थी।