शादी के ही दिन कुएं में कूद गया दूल्हा, बैंड-बाजा नहीं ले जाने से था नाराज

बारात में बैंड-बाजा ले जाने की बात की थी। साथ ही वह बाइक भी खरीदना चाहता था। इसे लेकर 4 दिन पहले घर में परिजनों से विवाद हो गया था। इसके चलते वह नाराज होकर चार दिन पहले घर से लापता हो गया था। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। साथ ही उन्हें उम्मीद थी कि लड़का शादी के दिन लौट आएगा। 

शिवहर (Bihar) । शादी में बैंड-बाजा न ले जाने से नाराज दूल्हे ने कुएं में कूदकर जान दे दी। बारात जाने के ठीक परिवार के लोगों को घटना की जानकारी हुई, जिसके बाद खुशी का माहौल मातम में बदल गया। यह घटना पिपराही थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 की है। 

यह है पूरा मामला
रामलाल दास के बेटे राज नारायण (22) की आज ही बारात सीतामढ़ी जिले के बेलसंड थाना क्षेत्र के मधकौल गांव में जानी थी। घर में खुशी का माहौल था। पूजा मटकोर भी हो गया था। मंगल गीत के साथ शादी की तैयारी अंतिम चरण में थी। तभी, वह कुएं में छलांग लगा दिया। इसकी जानकारी होने पर सारी खुशियां मातम मे बदल गईं। घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की सहयोग से शव को कुआं से बाहर निकाला गया। परिजनों ने युवक की हत्या से इनकार करते हुए शव को बगैर पोस्टमार्टम कराए अंतिम संस्कार कर दिया।

Latest Videos

इस कारण दी जान
रामलाल चार भाई और एक बहन में दूसरे नंबर पर था। परिजनों के मुताबिक वह धूमधाम से शादी करना चाहता था। राज नारायण सिलाई का काम करता था। उसने बारात में बैंड-बाजा ले जाने की बात की थी। साथ ही वह बाइक भी खरीदना चाहता था। इसे लेकर 4 दिन पहले घर में परिजनों से विवाद हो गया था। इसके चलते वह नाराज होकर चार दिन पहले घर से लापता हो गया था। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। साथ ही उन्हें उम्मीद थी कि लड़का शादी के दिन लौट आएगा। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल