सड़कों पर पहली बार खुद पोस्टर लगाते दिखे तेजस्वी, मीडिया से कहा-आरजेडी लेगी बदला

पोस्टर लगाने के बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात की और कहा कि नीतीश कुमार रोजगार के नाम पर मजदूरों को धोखा दे रहे हैं। बिहार सरकार के पास प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने का कोई रोडमैप नहीं है। इसके बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि चिट्ठी में मजदूरों को अपराधी बताया गया है। यह मजदूरों का अपमान है। आरजेडी इसका बदला जरूर लेगी।
 

पटना (Bihar) । बिहार में नेता प्रतिपक्ष व आरजेडी नेता तेजस्वी यादव आज आरजेडी कार्यालय में पहुंचे तो फुल एक्शन में दिखे। सीधे आरजेडी कार्यालय के बाहर पोस्टर खुद से लगाने लगे। तेजस्वी यादव सीढ़ी पर चढ़कर पोस्टर लगा रहे थे। आपको बता दें कि यह पहली दफा है जब तेजस्वी यादव इस तरह से सरेआम पोस्टर लगाते हुए दिखे हैं।

यह है पूरा मामला
29 मई को पुलिस मुख्यालय की तरफ से एक चिट्ठी जारी की गई थी, जिसमें एडीजी अमित कुमार की तरफ से यह लिखा गया कि दूसरे राज्यों से जो बिहारी मजदूर आ रहे हैं, उन्हें रोजगार देना संभव नहीं है। इसलिए वह तनाव में रहेंगे। तनाव में होने की वजह से वह विधि व्यवस्था को प्रभावित कर सकते हैं। इस पर तेजस्वी यादव ने कड़ी आपत्ति जाहिर की है। हालांकि बाद में पुलिस मुख्यालय ने 4 जून को इस चिट्ठी का खंडन करते हुए कहा कि यह भूल बस प्रकाशित हो गया था। इसे वापस लिया जाता है। 

Latest Videos

एडीजी की फाड़ी चिट्ठी
तेजस्वी यादव ने एडीजी अमित कुमार की चिट्ठी को फाड़ते हुए कहा कि सरकार मजदूरों को धोखा दे रही है। इसे वापस लेने में भी एक सप्ताह का समय लग गया। यह मजदूरों के साथ धोखाधड़ी है। आरजेडी चाहती है कि मजदूर भूखे न रहें और इसके लिए आरजेडी लगातार संघर्ष करती रहेगी।

नीतीश ने दिया मजदूरों को धोखा
पोस्टर लगाने के बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात की और कहा कि नीतीश कुमार रोजगार के नाम पर मजदूरों को धोखा दे रहे हैं। बिहार सरकार के पास प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने का कोई रोडमैप नहीं है। इसके बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि चिट्ठी में मजदूरों को अपराधी बताया गया है। यह मजदूरों का अपमान है। आरजेडी इसका बदला जरूर लेगी।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute