पुलिस स्टेशन पहुंची पत्नी,बोली- मैं रोज 2 लीटर दूध उबालती हूं,पति सब पी जाते हैं,मनपसंद का खाना नहीं खिलाते

Published : Nov 08, 2020, 08:42 AM IST
पुलिस स्टेशन पहुंची पत्नी,बोली- मैं रोज 2 लीटर दूध उबालती हूं,पति सब पी जाते हैं,मनपसंद का खाना नहीं   खिलाते

सार

महिला ने पति पर आरोप लगाया कि वे मनपसंद खाना भी खिलाने के लिए बाहर लेकर नहीं ले जाते। इससे वह परेशान हो गई हैं। पति से कई बार नालंदा छोड़कर पटना में रहने के लिए भी कहा था लेकिन, पति पर कोई असर नहीं हुआ। इसके बाद थाने में शिकायत देना ही जरूरी समझा।   

पटना (Bihar) । महिला पुलिस स्टेशन पर पुलिस को भी हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने आरोप लगाया कि घर में दो लीटर दूध आता है, जिसे उबालती मैं हूं। लेकिन, पति ही पूरा दूध अकेले पी जाते हैं। यहां तक मलाई चखने पर झगड़ा करने लगते हैं। हालांकि काउंसिलिंग के लिए पुलिस ने दोनों को थाने बुलाया तो वो एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने लगे। यह घटना पटना के पीरबहोर इलाके की है।

नहीं ले जाते बाहर
महिला ने पति पर आरोप लगाया कि वे मनपसंद खाना भी खिलाने के लिए बाहर लेकर नहीं ले जाते। इससे वह परेशान हो गई हैं। पति से कई बार नालंदा छोड़कर पटना में रहने के लिए भी कहा था लेकिन, पति पर कोई असर नहीं हुआ। इसके बाद थाने में शिकायत देना ही जरूरी समझा। 

पति ने कहा-दूध की क्वालिटी पसंद नहीं 
पुलिस ने दोनों को बीते शुक्रवार को काउंसिलिंग के लिए थाने पर बुलाया। साथ ही आमने सामने बैठाया गया। जहां दूध की बात को लेकर विवाद होने लगा। पति का कहना था कि वह अपना कारोबार छोड़कर किराए का मकान लेकर पटना में नहीं रह सकता है। पत्नी को दूध की क्वालिटी पसंद नहीं आती है।

तीन साल पहले हुई है दोनों की शादी
महिला की शादी तीन साल पहले नालंदा में हुई थी। पति कारोबारी हैं, जो पीरबहोर इलाके में रहते हैं। कुछ दिनों से दोनों के बीच बात-बात पर विवाद होने लगा था। पीड़िता ने कुछ दिन पहले महिला थाने में पति के खिलाफ शिकायत किया था। आरोप लगाया था कि घर में दो लीटर दूध आता है। जिसे अकेले पति ही पी जाते हैं। गलती से अगर हम पी लिए तो झगड़ा करने लगते हैं।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी