पति का पहले पकड़ा कॉलर, फिर जड़ा थप्पड़, सरेआम हाई वोल्टेज ड्रामा की ये थी वजह

Published : Dec 24, 2020, 02:20 PM ISTUpdated : Dec 24, 2020, 02:34 PM IST
पति का पहले पकड़ा कॉलर, फिर जड़ा थप्पड़, सरेआम हाई वोल्टेज ड्रामा की ये थी वजह

सार

ममता देवी का कहना था कि उसकी शादी के बाद से दोनों के रिश्ते सही नहीं चल रहे हैं। बच्चों की परवरिश के लिए पति के द्वारा एक भी पैसा नहीं दिया जाता है। यहां तक कि मायके से मिले सारे बर्तन भी पति के द्वारा छुपा दिए गए, जिससे वो काफी परेशान है। 

मुंगेर (Bihar) । कोर्ट के सामने पत्नी ने पति का अचानक कालर पकड़ लिया। लोग कुछ समझ पाते की पति थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद हाई वोल्टेज ड्रामा देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। यह घटना आज मुंगेर की है।

यह है पूरा मामला
तारापुर की ममता देवी की शादी साल 2002 में रामनगर थाना क्षेत्र के नौआगढ़ी कंतपुर निवासी दिनेश से हुई थी। जिनके अब तीन बच्चे भी हैं। आरोप है कि पति और ससुराल वालों परेशान करते थे। जिससे पति-पत्नी के बीच खटास आ गई। रिश्ता इतना बिगड़ गया कि मामला कोर्ट तक पहुंच गया।

कोर्ट के सामने पति से की मारपीट
एक दिन पहले इसी केस में तारीख पर दोनों पक्ष न्यायालय पहुंचे थे। जहां जब कोर्ट परिसर में से दोनों का आमना-सामना हो गया। ममता ने बीच सड़क पर ही पति का कॉलर पकड़ कर लिया है। बताते हैं कि उसने भला-बुरा कहने के साथ अपने ऊपर हुए प्रताड़ना को लेकर हंगामा किया। इसके बाद पति के साथ मारपीट करने लगी।

पति पर लगाया ये आरोप
ममता देवी का कहना था कि उसकी शादी के बाद से दोनों के रिश्ते सही नहीं चल रहे हैं। बच्चों की परवरिश के लिए पति के द्वारा एक भी पैसा नहीं दिया जाता है। यहां तक कि मायके से मिले सारे बर्तन भी पति के द्वारा छुपा दिए गए, जिससे वो काफी परेशान है। 

फोटो सोर्स- आजतक
 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार के सुपौल में सरेआम ‘जंगलराज’! प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधा-पंचायत ने वसूला 2 लाख
रील्स देख इश्क में डूबी 26 साल की महिला, पति-2 बच्चों को छोड़ सोशल मीडिया BF संग हो गई फुर्र