छोटे भाई ने बड़े भाई संग जो किया वो बेहद खौफनाक, पत्नी को रंग लगाने पर शुरू हुआ था विवाद

मामला बिहार के नवादा जिले का है। जहां बड़े भाई द्वारा छोटे भाई की पत्नी को रंग लगाने से शुरू हुए विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की गर्दन रेतकर हत्या कर दी। होली के दिन घटी इस घटना से गांव में मातम पसर गया। 
 

नवादा। रंग लगाने के विवाद में भाई-भाई का रिश्ता दागदार हो गया। बड़े भाई द्वारा छोटे भाई की पत्नी को रंग लगाने से शुरू हुए विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की गर्दन रेतकर हत्या कर दी। होली के दिन घटी इस घटना से गांव में मातम पसर गया। घटना बिहार के नवादा जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के नेया नगर मुसहरी की है। मृतक की पहचान गांव के विपिन मांझी के रूप में रूप में हुई है। विपिन पंचायत का विकास मित्र था। हत्या की इस घटना में अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर हत्यारोपी भाई की तलाश कर रही है। 

माफी मांगकर लौटते समय की विपिन की हत्या
मिली जानकारी के अनुसार विकास मित्र विपिन मांझी ने छोटे भाई कुर्कु मांझी को पत्नी को होली के दिन रंग लगा दिया था। जिसकी जानकारी मिलते ही कुर्कु मांझी बड़ा नाराज हुआ। फिर दोनों भाई में विवाद शुरू हो गया। देखते-देखते विवाद काफी तेज हो गया। स्थानीय लोगों की पहल पर विवाद को शांत करा दिया गया। लेकिन थोड़ी देर बाद जब बडे़ भाई को अहसास हुआ कि उससे गलती हुई तो वो छोटे भाई की पत्नी से माफी मांगने पहुंचा था। माफी मांग कर लौटते समय छोटे भाई कुर्कु मांझी ने फरसे से बड़े भाई के गर्दन पर वार कर दिया। इस वार से मौके पर ही विपिन मांझी की मौत हो गई। 

Latest Videos

आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी जारी
घटना के बाद से आरोपी फरार बताया जाता है। हत्या की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है। बताया जाता है कि कोंचगांव के विकास मित्र विपिन मांझी की हत्या में बैजू मांझी और उसकी पत्नी भी शामिल थी। घटना के बाद सभी आरोपी फरार बताए जाते है। जिनकी धरपकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।    

Share this article
click me!

Latest Videos

फजीहत! BJP की रैली में चोरी हो गया मिथुन दा का पर्स #Shorts #mithunchakraborty
'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक
'गद्दार' सुन रुके CM एकनाथ शिंदे, गुस्से में पहुंचे Congress दफ्तर | Chandivali
LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
जानें महाकुंभ मेला की शुरुआत से लेकर शाही स्नान तक की सभी डेट । Maha Kumbh Mela 2025