ऑडियंस का रिएक्शन देखा रूक गई थी दिल की धड़कन... अपनी फिल्म के 25 साल पूरे होने पर भावुक हुआ डायरेक्टर

संजय लीला भंसाली की फिल्म खामोशी: द म्यूजिकल की रिलीज को 25 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म में सलमान खान, मनीषा कोइराला, नाना पाटेकर और सीमा बिस्वास लीड रोल में थे। फिल्म के 25 साल पूरे होने डायरेक्टर भंसाली ने बीते दिनों को याद किया।

Asianet News Hindi | Published : Aug 9, 2021 2:39 PM IST

मुंबई. संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म खामोशी: द म्यूजिकल (Khamoshi: The Musica) की रिलीज को 25 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म में सलमान खान ( Salman Khan), मनीषा कोइराला (Manisha Koirala), नाना पाटेकर (Nana Patekar) और सीमा बिस्वास (Seema Biswas) लीड रोल में थे। फिल्म 9 अगस्त, 1996 को रिलीज हुई थी। फिल्म के 25 साल पूरे होने डायरेक्टर भंसाली ने बीते दिनों को याद किया। उन्होंने बताया- 9 अगस्त 1996 को सुबह करीब 9 या 10 बजे की बात है, जब मेरे प्रोड्यूसर सिब्ते हसन रिजवी साहब ने मुझे फोन किया और कहा- फिल्म बैठ गई है। मैं इन सबके लिए नया था। मुझे नहीं पता था कि इसका क्या मतलब है। मुझे तो यह भी नहीं पता था कि शुक्रवार को सुबह नौ बजे फिल्में खुल जाती हैं। इसलिए मेरी बहन बेला (सहगल, फिल्म संपादक), मेरे सिनेमोट्रोग्राफर अनिल मेहता और मैं लिबर्टी सिनेमा में ये देखने गए आखिर क्या हो रहा है।


उन्होंने आगे बताया- जब मैं लिबर्टी सिनेमाघर पहुंचा तो मैं यह देखकर दंग रह गया कि दर्शकों बेचैन है और कुछ हताश होकर सीट तोड़ रहे हैं। उन्होंने एक रील को उल्टा करके दिखाया था। मैं इसे ठीक करने के लिए प्रोजेक्शन रूम में पहुंचा। मेरा सपना एक बुरे सपने में बदल गया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई। मुझे खामोशी: द म्यूजिकल के लिए अच्छे रिव्यू मिले थे। मैं जिससे भी मिला, उसे फिल्म बहुत पसंद आई। लेकिन दर्शकों ने इसे नापसंद किया। मैं बिखर गया था। मुझे लगा कि एक फिल्मकार के तौर पर मेरा सफर शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया है। मेरे दिल की धड़कने बंद हो गई।

Latest Videos


उन्होंने कहा कि ऑडियंस से मिले रिस्पॉन्स के बाद भी मैंने अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा। उन्होंने कहा- इसके लिए मुझे दो लोगों को धन्यवाद देना होगा। मजरूह सुल्तानपुरी साहब और सलमान खान। वे मुझे याद दिलाते रहे कि मैंने कितनी शानदार फिल्म बनाई है। लेकिन मैं सोचता रहा कि अगर खामोशी इतनी शानदार हैं तो दर्शकों ने इसे क्यों ठुकरा दिया? क्या इसलिए कि यह एक डार्क फिल्म थी? कोई आश्चर्य नहीं कि मैंने अपनी अगली फिल्म हम दिल दे चुके सनम को पूरे उत्साह के साथ बनाया। इसमें गुजराती ज्वाइंट फैमिली की दुनिया को दिखाया, जिसे मैं पहले से जानता था, परिवार हंसते थे, गाते-गाते खाते थे और एक साथ पतंग उड़ाते थे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Congress LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरियाणा के चरखी दादरी में जनता को संबोधित किया
56 साल बाद घर आई जवान की डेडबॉडी, इंतजार करते मर गए माता-पिता, पत्नी-बेटा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel