Filmfare Awards 2021: काजोल की फिल्म 'देवी' बेस्ट पॉपुलर शॉर्ट फिल्म, तान्हाजी' को बेस्ट VFX का अवॉर्ड

66वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का ऐलान शनिवार शाम को किया गया। इस दौरान काजोल, श्रुति हासन, नेहा धूपिया, नीना कुलकर्णी, मुक्ता भावे और शिवानी रघुवंशी स्टारर 'देवी' को बेस्ट शॉर्ट फिल्म (पॉपुलर) चुना गया। इस फिल्म का डायरेक्शन प्रियंका बनर्जी ने किया था। अजय देवगन स्टारर 'तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर' के लिए रमजान बुलुट और आरपी यादव को बेस्ट एक्शन और प्रसाद सुतार को बेस्ट VFX का अवॉर्ड दिया गया।

मुंबई। 66वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का ऐलान शनिवार शाम को किया गया। इस दौरान काजोल, श्रुति हासन, नेहा धूपिया, नीना कुलकर्णी, मुक्ता भावे और शिवानी रघुवंशी स्टारर 'देवी' को बेस्ट शॉर्ट फिल्म (पॉपुलर) चुना गया। इस फिल्म का डायरेक्शन प्रियंका बनर्जी ने किया था। अजय देवगन स्टारर 'तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर' के लिए रमजान बुलुट और आरपी यादव को बेस्ट एक्शन और प्रसाद सुतार को बेस्ट VFX का अवॉर्ड दिया गया। इसके अलावा बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड राघव चैतन्य (एक टुकड़ा धूप) और बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल असीस कौर (मलंग) को दिया गया। बता दें कि 66वां फ‍िल्मफेयर अवॉर्ड्स 11 अप्रैल को कलर्स पर दोपहर 12 बजे प्रसार‍ित किया जाएगा। यहां देखें विनर्स की लिस्ट..

कैटेगरीविनरफिल्म
आरडी बर्मन अवॉर्डगुलजार 
बेस्ट म्यूजिक एल्बमप्रीतमलूडो
बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल)राघव चैतन्य (एक टुकड़ा धूप)थप्पड़
बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल)असीस कौर (मलंग)मलंग
पीपल्स चॉइस अवॉर्ड फॉर बेस्ट शॉर्ट फिल्मप्रियंका बनर्जीदेवी
बेस्ट शॉर्ट फिल्म (फिक्शन)शिराज वैचलअर्जुन
बेस्ट शॉर्ट फिल्म (नॉन फिक्शन)नितेश रमेश पारुलकरबैकयार्ड वाइल्डलाइफ सेंचुरी
बेस्ट एक्ट्रेस (शॉर्ट फिल्म)पूर्ती सवार्देकरद फर्स्ट वेडिंग
बेस्ट एक्टर (शॉर्ट फिल्म)अर्णव अब्दागिरेअर्जुन
बेस्ट साउंड डिजाइनकामोद खराड़े ​​​​​​थप्पड़
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइनमानसी ध्रुव मेहतागुलाबो सिताबो
बेस्ट एडिटिंगयशा पुष्पा रामचंद्रानीथप्पड़
बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइनवीरा कपूर ईगुलाबो सिताबो
बेस्ट सिनेमैटोग्राफीअविक मुखोपाध्यायगुलाबो सिताबो
बेस्ट एक्शनरमजान बुलुट, आरपी यादवतान्हाजी: द अनसंग वॉरियर
बेस्ट कोरियोग्राफीफराह खानदिल बेचारा
बेस्ट बैकग्राउंड स्कोरमंगेश उर्मिला धाकड़ेथप्पड़
बेस्ट वीएफएक्सप्रसाद सुतार (Ny VFX Wala)तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर
बेस्ट डायलॉग्सजूही चतुर्वेदीगुलाबो सिताबो
बेस्ट स्क्रीनप्लेरोहेना गेरासर
बेस्ट स्टोरीअनुभव सिन्हा और मृण्मयी लागू वैकुलथप्पड़

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...
क्या आप अच्छे स्टूडेंट थे? MODI की स्कूलिंग लाइफ की कहानी, क्यों PM के गांव वडनगर गए चीनी राष्ट्रपति
PM मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का सबसे बड़ा MYTH
कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब