कोरोना के चलते टली सलमान की फिल्म राधे की ट्रेलर लॉन्चिंग, फिल्म के ईद पर रिलीज होने पर भी संशय

Published : Mar 27, 2021, 05:34 PM IST
कोरोना के चलते टली सलमान की फिल्म राधे की ट्रेलर लॉन्चिंग, फिल्म के ईद पर रिलीज होने पर भी संशय

सार

कोरोना के डर की वजह से मेकर्स ने फिल्मों की रिलीज डेट को टालना शुरू कर दिया है। खबर आ रही है कि सलमान खान (Salman Khan) की मोस्टअवेटेड मूवी 'राधे योर मोस्ट वांटेड भाई' का न सिर्फ ट्रेलर लॉन्चिंग इवेंट पोस्टपोन हुआ है बल्कि फिल्म की रिलीज डेट भी आगे बढ़ाई जा सकती है।  

मुंबई। कोरोना के केस एक बार फिर महाराष्ट्र और पूरे देश में बढ़ते जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में रणबीर कपूर, आमिर खान, परेश रावल और कार्तिक आर्यन समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। कोरोना के डर की वजह से मेकर्स ने फिल्मों की रिलीज डेट को टालना शुरू कर दिया है। खबर आ रही है कि सलमान खान (Salman Khan) की मोस्टअवेटेड मूवी 'राधे योर मोस्ट वांटेड भाई' का न सिर्फ ट्रेलर लॉन्चिंग इवेंट पोस्टपोन हुआ है बल्कि फिल्म की रिलीज डेट भी आगे बढ़ाई जा सकती है।

इससे पहले मेकर्स ने 'राधे' को ईद के मौके पर 13 मई को रिलीज करने का फैसला किया था। अब कहा जा रहा है कि जिस तेजी से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, उन्हें ध्यान में रखते हुए 'राधे' की रिलीज डेट को भी आगे बढ़ाया जा सकता है। बता दें कि कोरोना के बढ़ते केसों की वजह से 'बंटी और बबली 2' के अलावा 'हाथी मेरे साथी' की रिलीज डेट भी टाल दी गई है।

'राधे' से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, फिलहाल वेट एंड वॉच की रणनीति अपनाई जा रही है। अगर माहौल ठीक रहा तो फिल्म को ईद पर रिलीज किया जाएगा। हालांकि फिल्म का ट्रेलर लॉन्च और प्रमोशनल इवेंट फिलहाल टाल दिए गए हैं। अब होली के बाद ही ये तय होगा कि फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाई जाए या नहीं और ट्रेलर कब रिलीज किया जाएगा। इससे पहले खबर थी कि अप्रैल के पहले हफ्ते में राधे का ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा। 

प्रभु देवा के डायरेक्शन में बनी 'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई' की कहानी साउथ कोरियन टीवी शो 'सनग्लास' से इंस्पायर्ड है। बताया जा रहा है कि 'राधे' इस सीरीज का ऑफिशियल अडॉप्शन तो नहीं है, लेकिन फिल्म की कहानी उसी की टाइमलाइन पर बेस्ड है। 'राधे' में सलमान के अलावा दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा, जैकी श्रॉफ और जरीना वहाब भी काम कर रहे हैं। 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

आमिर खान को उनके ही बॉडीगार्ड्स ने ऑफिस से निकाला, सुनील ग्रोवर की धमाकेदार कॉमेडी का VIDEO
Mardaani 3 Villain: कौन है मर्दानी 3 की ये खूंखार 'अम्मा', जो भिड़ेगी रानी मुखर्जी