वैक्सीन लेने के बाद भी 65 साल के Paresh Rawal को हुआ कोरोना, इस प्रोड्यूसर के साथ भी हो चुका ऐसा ही

Published : Mar 27, 2021, 10:22 AM IST
वैक्सीन लेने के बाद भी 65 साल के Paresh Rawal को हुआ कोरोना, इस प्रोड्यूसर के साथ भी हो चुका ऐसा ही

सार

देशभर में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। बीते कुछ दिनों में लगातार कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिली है। अब खबर है कि 65 साल के परेश रावल (Paresh Rawal) को भी कोरोना हो गया है। इस बात की जानकारी उन्होंने दी है। उन्होंने ट्वीट कर इस बात का खुलासा किया है। आपको बता दें कि परेश ने कुछ दिन पहले ही वैक्सीनेशन करवाया था। इससे प्रोड्यूसर रमेश तौरानी (Ramesh Taurani)  के साथ भी ऐसा ही हुआ था। कोरोना का टीका लगवाने के बाद भी वे पॉजिटिव पाए गए थे।

मुंबई. देशभर में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। बीते कुछ दिनों में लगातार कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिली है। वायरस का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है। कोरोना से बचने के लिए सरकार ने राज्य के कुछ हिस्सों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड में कोरोना का कहर बढ़ता चला जा रहा है। अब खबर है कि 65 साल के परेश रावल (Paresh Rawal) को भी कोरोना हो गया है। इस बात की जानकारी उन्होंने दी है। उन्होंने ट्वीट कर इस बात का खुलासा किया है। आपको बता दें कि परेश ने कुछ दिन पहले ही वैक्सीनेशन करवाया था। इससे प्रोड्यूसर रमेश तौरानी (Ramesh Taurani) के साथ भी ऐसा ही हुआ था। कोरोना का टीका लगवाने के बाद भी वे पॉजिटिव पाए गए थे।


परेश रावल ने लिखा- दुर्भाग्य से मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। पिछले 10 दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, मैं उनसे निवेदन करता हूं कि आप सभी अपना कोरोना वायरस का टेस्ट करा लें। परेश ने 9 मार्च को ही कोरोना वायरस वैक्सीन लगवाई थी। वैक्सीन लगने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी। 


टीका लगवाने के बाद भी रिपोर्ट पॉजिटिव
हाल ही में फिल्म निर्माता रमेश तौरानी कोविड-19 से संक्रमित हुए। उन्होंने खुद को कोरोना होने की जानकारी इंस्टाग्राम पर दी थी। उन्होंने पोस्ट के जरिए बताया कि वे कोरोना वैक्सीन का पहला डोज ले चुके हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था- जांच के बाद मैं कोविड पॉजिटिव पाया गया हूं और इसकी सूचना मैंने बीएमसी को दे दी है। मैं सभी बातों का पूरी तरह से पालन कर रहा हूं और ठीक होने के लिए दवाइयां ले रहा हूं। यदि आप पिछले 2 सप्ताह में मुझसे मिले है तो कृपया अपना जांच करवा लें। मैंने अपनी पहली वैक्सीन खुराक ली है। जल्द ही इससे ठीक होने की उम्मीद है। कृपया मास्क पहनें और सुरक्षित रहें।


इन्हें हो चुका है कोरोना
रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली, आमिर खान, मिलिंद सोमन, कार्तिक आर्यन, मनोज बाजपेयी और आर. माधवन जैसे सेलेब्स पहले ही कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। हाल ही में खबर आई है कि रणबीर कपूर की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। अब जल्द ही रणबीर अपना काम शुरू कर सकेंगे। संजयलीला भंसाली ने भी कोरोना को मात दे दिया है। वहीं बॉलीवुड के बाकी सेलेब्स ने खुद को  घरों में आइसोलेट कर लिया है।
 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

आमिर खान को उनके ही बॉडीगार्ड्स ने ऑफिस से निकाला, सुनील ग्रोवर की धमाकेदार कॉमेडी का VIDEO
Mardaani 3 Villain: कौन है मर्दानी 3 की ये खूंखार 'अम्मा', जो भिड़ेगी रानी मुखर्जी