
मुंबई. कोरोना महामारी और लॉकडाउन में सोनू सूद प्रवासियों के लिए मसीहा बन गए। उन्होंने प्रवासी मजदूरों को अपने-अपने राज्यों में भेजने के लिए खाने-पीने से लेकर बसों की व्यवस्था की। उनके इस काम की पूरी दुनिया ने खूब तारीफ की। लोग उन्हें सोशल मीडिया पर मैसेज करके मदद मांग रहे हैं और वो उनका जवाब भी देते हैं। ऐसे में एक शख्स ने चाचा को ईद पर घर बुलाने के लिए एक्टर से मदद मांगी तो सोनू ने शानदार जवाब दिया।
शख्स ने किया ट्वीट
एक शख्स ने सोनू से रिक्वेस्ट की और ट्वीट करते हुए कहा, 'सर, मेरे चाचू जी केरल में काम करने गए थे और अब उन्हें घर आना है, चार आदमी हैं। प्लीज सर हेल्प करें, नहीं तो इस ईद में वो नहीं आ पाएंगे। प्लीज सर।' सोनू ने इस शख्स का ट्वीट रिट्वीट करते हुए लिखा, 'चिंता मत कर मेरे भाई। ईद आप अपने चाचू जी के साथ ही मनाएंगे। उन्हें बोलना आपकी ईदी लेते आएं।'
लॉकडाउन में प्रवासियों के लिए मसीहा बने सोनू सूद
बता दें कि सोनू ने मुंबई में रहने वाले प्रवासी मजदूरों को उनके राज्यों में पहुंचाने के लिए एक अभियान शुरू किया था। सोनू और उनकी टीम ने इस संबंध में टोल फ्री नंबर और व्हाट्सअप नंबर भी जारी किया था। मार्च में नेशनल लॉकडाउन की वजह से फंसे लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए सोनू ने खाना, बस, ट्रेन के साथ ही एयरप्लेन की भी व्यवस्था की थी। लॉकडाउन के बीच हजारों माइग्रेंट वर्कर्स की मदद के चुनौतीपूर्ण अनुभवों को सोनू सूद किताब की शक्ल देने जा रहे हैं। ये किताब इस साल के अंत तक प्रकाशित की जाएगी।
कोरोना वॉरियर्स की भी एक्टर ने की थी मदद
गौरतलब है कि सोनू ने इससे पहले मुंबई के जुहू स्थित होटल के दरवाजे भी मेडिकल वर्कर्स के लिए खोल दिए थे। इसके पहले जब देश में लॉकडाउन लगा तो उन्होंने अपने पिता शक्ति सागर सूद के नाम पर एक स्कीम लॉन्च की थी, जिसके तहत वो रोज 45 हजार लोगों को खाना खिला रहे थे। इतना ही उन्होंने मुंबई पुलिस के लिए भी मास्क का इंतजाम किया। अपने इन कार्यों के चलते कई फैंस ने सोशल मीडिया पर ये भी कहा था कि आपदा की इस घड़ी में सोनू सूद ने जिस तरह का काम किया है, उन्हें भारत रत्न से नवाजा जाना चाहिए।
देखें वीडियो कैसे एक किसान परिवार की सोनू ने की मदद
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।