Aamir khan तीसरी बार दूल्हा बनने को तैयार, लाल सिंह चड्ढा मूवी रिलीज होने के बाद करेंगे घोषणा !

Published : Nov 20, 2021, 04:58 PM IST
Aamir khan तीसरी बार दूल्हा बनने को तैयार, लाल सिंह चड्ढा मूवी रिलीज होने के बाद करेंगे घोषणा !

सार

मिस्टर परफेक्शनिस्ट से जुड़ी एक और खबर सुर्खियों में बनी हुई है। खबर है कि वो फिर से दूल्हा बनने की तैयारी कर रहे हैं।  सोशल मीडिया यूजर्स लगातार आमिर की अगली शादी को लेकर बात कर रहे हैं। 

मुंबई.आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में बिजी हैं। शनिवार को फिल्म का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। इसमें आमिर खान सिख की भूमिका में नजर आनेवाले हैं। इनके साथ करीना कपूर (Kareen Kapoor) स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। इस बीच मिस्टर परफेक्शनिस्ट से जुड़ी एक और खबर सुर्खियों में बनी हुई है। खबर है कि वो फिर से दूल्हा बनने की तैयारी कर रहे हैं।  सोशल मीडिया यूजर्स लगातार आमिर की अगली शादी को लेकर बात कर रहे हैं। 

सोशल मीडिया पर चर्चा है कि आमिर खान 'लाल सिंह चड्ढा' के ठीक बाद अपनी शादी की घोषणा कर सकते हैं। फिल्म से किसी का ध्यान ना भटके और बॉक्स ऑफिस पर कोई असर ना बड़े इसे लेकर वो इस बाबत कोई अनाउंसमेंट नहीं कर रहे हैं। 'दंगल' फेम किसके साथ फिर से निकाह करेंगे इसे लेकर भी चर्चा हो रही है। इसमें एक नाम फातिमा सना शेख का सामने आ रहा है।

आमिर और किरण राव के अलग होने की वजह फातिमा सना शेख को बताया गया था। जैसे ही अभिनेता ने राव से तलाक लिया उसके अगले दिन सोशल मीडिया पर फातिमा सना शेख ट्रेंड करने लगा था।  फैंस कयास लगा रहे थे कि यही वो हैं जिसकी वजह से आमिर ने किरण के साथ अपनी शादी खत्म करने का फैसला किया है। हालांकि, अफवाहों फिर खत्म हो गई थीं।  प्रोफेशनल रूप से फातिमा उन्हें अपना गुरू मानती हैं।  दोनों दंगल और बाद में ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में साथ काम कर चुके हैं। लेकिन अफवाह में कितना दम है ये तो वक्त के गर्त में छिपा है। 

बता दें कि आमिर ने पहली शादी रीना दत्ता से की थी। इन कपल के 2 बच्चे इरा और जुनैद हैं। तलाक के बाद एक्टर ने दूसरी शादी दिसंबर 2005 में किरण से की थी। दोनों का एक बेटा आजाद है। हालांकि तलाक के बाद भी आमिर और किरण अच्छे दोस्त हैं। हाल ही में खान साहब को एक्स वाइफ के घर के बाहर स्पॉट किया गया था।अब एंटरटेनमेंट वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक सोशल मीडिया पर आमिर खान की तीसरी शादी की चर्चा जोरों पर हैं। 

और पढ़ें:

AARTI CHABRIA BIRTHDAY: पहले से भी ज्यादा खूबसूरत हो गई है AKSHAY KUMAR की ये एक्ट्रेस, 2 साल पहले बसा लिया घर

Urfi Javed ने ब्लैक ड्रेस में लगाई आग, फैंस नहीं हटा पा रहे हैं नजर, फोटोज हुआ Viral

KBC के मंच पर Rani Mukerji ने बेटी अदिरा के जन्म को लेकर खोला 'राज', बताया-मां होना क्या होता

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Sunny Deol संग रिश्ते के सवाल पर भड़कीं सौतेली मां हेमा मालिनी, जानिए क्या कहा?
रानी मुखर्जी की वो आखिरी 5 फिल्में, 3 हिट-2 फ्लॉप, एक के लिए मिला नेशनल अवॉर्ड