जानिए आमिर की बेटी की पोस्ट पर फातिमा ने ऐसा क्या किया कमेंट कि यूजर बोले- 'बिगड़ी हुई मां की बिगड़ी हुई औलाद'

स्टार किड आइरा खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वे यहां अपनी डेली लाइफ और लव लाइफ से लेकर मेंटल हेल्थ तक पर बात करती हैं। हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट शेयर की जिसके लिए वे ट्रोल की जा रही हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. आमिर खान की बेटी आइरा खान (Ira Khan) सोशल एक्टिव स्टार किड्स में से एक हैं। वो आए दिन अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सुर्खियों में भी रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी दादी जीनत हुसैन के साथ कुछ फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में उनके साथ बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे भी नजर आ रहे हैं। इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए आइरा ने लिखा, 'Random Happy Photo'. तस्वीर में आमिर की मां जीनत हुसैन भी आइरा के बॉयफ्रेंड से मिल कर काफी खुश हैं। हालांकि, कुछ यूजर्स इस तस्वीर से खुश नहीं हैं इसलिए उन्होंने आइरा को इस पोस्ट के लिए ट्रोल करना शुरू कर दिया। सिर्फ आइरा ही नहीं, यूजर्स ने इस पोस्ट पर कमेंट करने वालीं एक्ट्रेस फातिम सना शेख को भी ट्रोल कर दिया।

Latest Videos

आइरा से यह बोले सोशल मीडिया यूजर्स
इस तस्वीर पर आइरा को ट्रोल करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'अगर आप सुपरस्टार की बेटी नहीं होती तो आपको यह भी नहीं मिलता।' वहीं एक यूजर ने लिखा, 'ये कहां से ढूंढा बॉयफ्रेंड इसने।' वहीं एक अन्य यूजर ने आइरा से कहा, 'आप ब्रश किया करें, बड़ी मेहरबानी होगी।' इसके अलावा कई यूजर्स ने आइरा से यह भी पूछा कि क्या वे नुपुर से शादी करने जा रही हैं?

फातिमा भी हुई बुरी तरह ट्रोल
इतना ही नहीं यूजर्स ने इस पोस्ट पर हार्ट शेप इमोजी कमेंट करने वाली एक्ट्रेस फातिमा सना शेख को भी नहीं छोड़ा। फातिमा के कमेंट का रिप्लाय देते हुए एक यूजर ने लिखा, 'फातिमा सना शेख तुम्हारी औलाद है यह। बिगड़ी हुई मां की बिगड़ी हुई औलाद।' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'नई मां अपनी पहचान बना रही है।' बता दें कि जब से आमिर खान ने अपनी दूसरी पत्नी रीना राव को तलाक दिया है तभी से इंडस्ट्री में चर्चा है कि फातिमा, आमिर को डेट कर रही हैं।

दो साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं आइरा-नुपुर
बात करें आइरा और नुपुर की तो दोनों एक दूसरे को पिछले दो साल से डेट कर रही हैं। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ फोटो शेयर करते रहते हैं। पिछले महीने ही दोनों ने अपनी दूसरी डेटिंग एनिवर्सरी मनाई थी। 

और पढ़ें...

महज 3 फिल्मों में सिमटकर रह गया इस एक्ट्रेस का करियर, ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई थी डेब्यू फिल्म

Mika Di Vohti: जानिए कौन हैं प्रांतिका दास जिसके प्यार में लट्टू हैं मीका! क्या बनेंगी मीका दी वोटी ?

करीना कपूर खान की तीसरी प्रेगनेंसी की खबरों के बीच यूजर्स ने किया पति सैफ को ट्रोल, बोले- 'ये रुकेगा नहीं'

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
भूकंप आपदा के बाद PM मोदी ने कैसे बदल दी गुजरात की तकदीर?
महाकुंभ 2025: ना बिजली-ना पानी...व्यवस्था देख बाबा का दिमाग खराब, कहा- योगी के स्वागत में सब बिजी
महाकुंभ 2025: जब कुर्सी छोड़ बाबा के पास जमीन पर बैठ गए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...