- Home
- Entertianment
- Bollywood
- महज 3 फिल्मों में सिमटकर रह गया इस एक्ट्रेस का करियर, ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई थी डेब्यू फिल्म
महज 3 फिल्मों में सिमटकर रह गया इस एक्ट्रेस का करियर, ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई थी डेब्यू फिल्म
- FB
- TW
- Linkdin
ग्रेसी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी शो 'अमानत' से की थी। इस शो के दौरान ग्रेसी छोटे-मोटे ऑडिशन देती रहती थीं और इन्हीं ऑडिशन के जरिए उन्होंने इस शो के साथ 'हु तू तू' और 'हम आपके दिल में रहते हैं' जैसी फिल्मों में छोटे-मोटे रोल किए।
इसी बीच ग्रेसी ने आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'लगान' के लिए भी ऑडिशन दिया और ऑडिशन देते ही उन्हें इस फिल्म में कास्ट कर लिया गया। बाद में उन्हें बताया गया कि इस फिल्म में उनके हीरो एक्टर आमिर खान होंगे।
2001 में रिलीज हुई 'लगान' ग्रेसी के लिए ड्रीम डेब्यू फिल्म साबित हुई। फिल्म सुपर-डुपर हिट रही पर सारा क्रेडिट आमिर खान ले गए। हालांकि, इस फिल्म के लिए ग्रेसी को डेब्यूटेंट कैटेगरी में स्टार स्क्रीन, आईफा और जी सिने अवॉर्ड जरूर दिया गया। इसके बाद ग्रेसी ने 2002 में दो तेलुगु फिल्मों में काम किया जो ठीक-ठाक चलीं।
2003 में ग्रेसी ने तीन हिंदी फिल्में कीं जिसमें से दो सुपरहिट रहीं। जहां अमिताभ बच्चन और अनिल कपूर जैसे बड़े स्टार्स के साथ आई उनकी फिल्म 'अरमान' फ्लॉप रही। वहीं अजय देवगन के साथ 'गंगाजल' और संजय दत्त स्टारर 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' की सफलता ने ग्रेसी की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में खड़ा कर दिया।
मजेदार बात यह है कि ग्रेसी की इन तीनों फिल्मों को नेशनल अवॉर्ड्स के साथ ढ़ेर सारे अवॉर्ड्स मिले पर ग्रेसी को इन फिल्मों के लिए कोई बड़ा अवॉर्ड नहीं मिला। कई नामचीन अवॉर्ड्स सेरेमनी में तो उन्हें सिर्फ नॉमिनेशन से संतुष्ट रहना पड़ा।
'मुन्ना भाई एमबीबीएस' की रिलीज के बाद सफलता के शिखर पर खड़ीं ग्रेसी के पास कई बड़ी फिल्मों के ऑफर्स आए पर ग्रेसी ने यह तय कर लिया था कि वे किसी भी फिल्म में बोल्ड सीन नहीं करेंगी और इसी वजह के चलते उन्होंने बहुत सी फिल्मों में काम करने से मना भी कर दिया।
2004 से लेकर 2015 तक ग्रेसी ने तेलुगु, पंजाबी औ बंगाली समेत कई और भाषाओं में 28 फिल्मों में काम किया पर इनमें से एक भी फिल्म ऐसी नहीं चली कि ग्रेसी का नाम वापस टॉप एक्ट्रेसेस में आ जाए।
इस बीच उन्होंने आफताब शिवदसानी के साथ 'मुस्कान', अरबाज खान के साथ 'वजह' और करिश्मा कपूर के साथ 'डेंजरस इश्क' जैसी फिल्में भी की। पर ग्रेसी के करियर को बुरी तरह से डुबोया केआरके स्टारर 'देशद्रोही' ने। इस फिल्म के बाद उनका नाम ए लिस्टर एक्ट्रेसेस से बी ग्रेड एक्ट्रेसेस में पहुंच गया।
इसके बाद ग्रेसी ने वापस टीवी की तरफ रुख किया। मगर यहां भी उन्हें खुद को महज पौराणिक कथाओं पर आधारित सीरियलों तक ही सीमित रखा। 2015 में उन्होंने टीवी शो 'संतोषी मां' में संतोषी माता का किरदार निभाया। इससे पहले ग्रेसी ने 2012 में खुद को ब्रह्मकुमारी आश्रम में समर्पित कर दिया था।
इन दिनों ग्रेसी सिंह आध्यात्मिक प्रवचन में वक्त बिता रही हैं। वो ब्रह्मकुमारी आत्ध्यात्मिक संगठन की सदस्य हैं और अधिकतर समय आध्यात्म की ट्रेनिंग लेने और देने में बिता रही हैं। मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक, इसी संस्थान की सदस्य होने के चलते ही ग्रेसी ने अब तक शादी नहीं की है। एक इंटरव्यू में ग्रेसी सिंह ने कहा था कि उनका खुद के लिए कोई प्लान नहीं है। शादी के बारे में भी उन्होंने अब तक कुछ सोचा नहीं है।
और पढ़ें...
अदनान सामी ने डिलीट की सभी सोशल मीडिया पोस्ट, फिर 'अलविदा' लिखा तो परेशान हो गए फैन्स