4 साल से डिप्रेशन से जूझ रही आमिर खान की 23 साल की बेटी, वीडियो शेयर कर खुद किया खुलासा

Published : Oct 11, 2020, 02:50 PM ISTUpdated : Oct 11, 2020, 02:51 PM IST
4 साल से डिप्रेशन से जूझ रही आमिर खान की 23 साल की बेटी, वीडियो शेयर कर खुद किया खुलासा

सार

आमिर खान (Aamir Khan) की पहली पत्नी रीना दत्ता (Reena Dutta) की बेटी इरा खान (Ira Khan) पिछले चार साल से क्लिनिकल डिप्रेशन से जूझ रही हैं। इस बात का खुलासा खुद इरा ने सोशल मीडिया के जरिए किया है। शनिवार को वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे के मौके पर इरा ने एक वीडियो शेयर करते हुए इस बात का खुलासा किया। 

मुंबई। आमिर खान (Aamir Khan) की पहली पत्नी रीना दत्ता (Reena Dutta) की बेटी इरा खान (Ira Khan) पिछले चार साल से क्लिनिकल डिप्रेशन से जूझ रही हैं। इस बात का खुलासा खुद इरा ने सोशल मीडिया के जरिए किया है। शनिवार को वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे के मौके पर इरा ने एक वीडियो शेयर करते हुए इस बात का खुलासा किया। वीडियो में इरा ने कहा- मैं डिप्रेस्ड हूं। मैं पिछले चार साल से डिप्रेशन में हूं। मैं डॉक्टर के पास गई थी। मैं क्लीनिकली डिप्रेस्ड हूं। लेकिन अब मैं अच्छा महसूस कर रही हूं। 

इरा ने आगे कहा- मैं पिछले एक साल से मेंटल हेल्थ को लेकर कुछ करना चाह रही थी पर समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूं? इसलिए मैंने फैसला किया कि अब आपको अपने सफर के बारे में बताती हूं। उम्मीद है कि हम मेंटल हेल्थ को बेहतर तरीके से जान पाएंगे। 

वीडियो के कैप्शन में इरा ने लिखा- बहुत कुछ चल रहा है? बहुत से लोग बहुत कुछ कह रहे हैं? चीजें वाकई कंफ्यूजिंग हैं, लेकिन ठीक नहीं हैं। जिंदगी सबके साथ है। यह सब कहने का कोई तरीका नहीं है। लेकिन मुझे लगता है कि मुझे कुछ मिल गया है, या कम से कम समझ में आया कि कैसे यह थोड़ा और अधिक समझ में आता है। बता दें कि 23 साल की इरा ने पिछले साल ‘यूरिपाइड्स मेडिया' नाम के प्ले से थिएटर में डेब्यू किया था। उन्होंने इस प्ले को डायरेक्ट किया था। इसी शो से वरुण धवन की भतीजी अंजनी धवन ने बतौर एक्ट्रेस डेब्यू किया है।

 

PREV

Recommended Stories

Border 2 Teaser कितने बजे आएगा, जानिए सबसे पहले कौन कहां इसे देख पाएगा?
क्या 'पठान 2' में शाहरुख खान के साथ-साथ साउथ के इस सुपरस्टार की होने वाली है एंट्री?