कोरोना के चलते इस बार बर्थडे पर जश्न नहीं मनाएंगे अमिताभ, जन्मदिन पर भी करेंगे KBC की शूटिंग

Published : Oct 10, 2020, 05:31 PM IST
कोरोना के चलते इस बार बर्थडे पर जश्न नहीं मनाएंगे अमिताभ, जन्मदिन पर भी करेंगे KBC की शूटिंग

सार

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 11 अक्टूबर को अपना 78वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे। हालांकि इस बार कोरोना (Corona) महामारी के चलते बच्चन परिवार ने जन्मदिन पर जश्न मनाने के बजाय एक आम फैमिली डिनर ही प्लान किया है।

मुंबई। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 11 अक्टूबर को अपना 78वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे। हालांकि इस बार कोरोना (Corona) महामारी के चलते बच्चन परिवार ने जन्मदिन पर जश्न मनाने के बजाय एक आम फैमिली डिनर ही प्लान किया है। वैसे भी, बिग बी इन दिनों सोनी टीवी के गेम रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन की शूटिंग में बिजी हैं। ऐसे में उनके बर्थडे का सेलिब्रेशन भी शो के सेट पर ही होगा। 

 

रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बी के परिवार के सदस्यों का कहना है कि इस साल उनकी कोई खास तैयारी नहीं हैं। महामारी के दौर में पार्टी कौन प्लान करता है? इस साल उनका जन्मदिन बेहद आम तरीके से मनाया जाएगा। 11 अक्टूबर को रविवार होने की वजह से बच्चन फैमिली के सभी लोग घर पर ही रहेंगे। महामारी की सबसे अच्छी बात ये है कि पूरे परिवार को खास मौकों पर साथ रहने का मौका मिला है। 

बच्चन फैमिली के एक अन्य सदस्य के मुताबिक, जब भी अभिषेक बच्चन शूटिंग करते हैं लेकिन पिता के जन्मदिन पर वो घर में ही रहते हैं। ऐश्वर्या और आराध्या भी घर में हैं। बेटी श्वेता नंदा भी साथ में ही है तो हम सभी घर पर एक फैमिली डिनर प्लान कर रहे हैं। इसके अलावा कोई खास सेलिब्रेशन नहीं होगा। 

पिछले साल साल भी अमिताभ ने शो के सेट पर ही जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। इस दौरान कर्मवीर स्पेशल एपिसोड में पैरालंपिक चैम्पियन दीपा मलिक और मानसी जोशी मेहमान बनकर पहुंची थीं। शो में बिग बी से बातचीत के दौरान ही दीपा ने सेट पर उस्ताद अमजद अली खान को बुलाया। ये बिग बी के लिए एक बड़ा सरप्राइज था।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Lohri 2026: वो 6 फिल्में जिसमें दिखी लोहड़ी की रौनक, एक में धर्मेंद्र संग दिखे सनी-बॉबी
Dharmendra-Hema Malini की शादी के वक्त कितने साल के थे सनी देओल और उनके 3 भाई-बहन?