4 साल से डिप्रेशन से जूझ रही आमिर खान की 23 साल की बेटी, वीडियो शेयर कर खुद किया खुलासा

आमिर खान (Aamir Khan) की पहली पत्नी रीना दत्ता (Reena Dutta) की बेटी इरा खान (Ira Khan) पिछले चार साल से क्लिनिकल डिप्रेशन से जूझ रही हैं। इस बात का खुलासा खुद इरा ने सोशल मीडिया के जरिए किया है। शनिवार को वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे के मौके पर इरा ने एक वीडियो शेयर करते हुए इस बात का खुलासा किया। 

मुंबई। आमिर खान (Aamir Khan) की पहली पत्नी रीना दत्ता (Reena Dutta) की बेटी इरा खान (Ira Khan) पिछले चार साल से क्लिनिकल डिप्रेशन से जूझ रही हैं। इस बात का खुलासा खुद इरा ने सोशल मीडिया के जरिए किया है। शनिवार को वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे के मौके पर इरा ने एक वीडियो शेयर करते हुए इस बात का खुलासा किया। वीडियो में इरा ने कहा- मैं डिप्रेस्ड हूं। मैं पिछले चार साल से डिप्रेशन में हूं। मैं डॉक्टर के पास गई थी। मैं क्लीनिकली डिप्रेस्ड हूं। लेकिन अब मैं अच्छा महसूस कर रही हूं। 

Latest Videos

इरा ने आगे कहा- मैं पिछले एक साल से मेंटल हेल्थ को लेकर कुछ करना चाह रही थी पर समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूं? इसलिए मैंने फैसला किया कि अब आपको अपने सफर के बारे में बताती हूं। उम्मीद है कि हम मेंटल हेल्थ को बेहतर तरीके से जान पाएंगे। 

News: May 2018

वीडियो के कैप्शन में इरा ने लिखा- बहुत कुछ चल रहा है? बहुत से लोग बहुत कुछ कह रहे हैं? चीजें वाकई कंफ्यूजिंग हैं, लेकिन ठीक नहीं हैं। जिंदगी सबके साथ है। यह सब कहने का कोई तरीका नहीं है। लेकिन मुझे लगता है कि मुझे कुछ मिल गया है, या कम से कम समझ में आया कि कैसे यह थोड़ा और अधिक समझ में आता है। बता दें कि 23 साल की इरा ने पिछले साल ‘यूरिपाइड्स मेडिया' नाम के प्ले से थिएटर में डेब्यू किया था। उन्होंने इस प्ले को डायरेक्ट किया था। इसी शो से वरुण धवन की भतीजी अंजनी धवन ने बतौर एक्ट्रेस डेब्यू किया है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News