
मुंबई. आमिर खान (aami khan) आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। दुनिया भर में 'लगान' एक्टर को चाहने वाले उन्हें बेस्ट विशेज भेज रहे हैं। वहीं आमिर खान मीडिया वालों के साथ केक काट कर अपना जन्मदिन मनाया। 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' बॉलीवुड के उन कलाकारों में शुमार हैं जिनकी फिल्मों के साथ-साथ लव लाइफ को लेकर भी चर्चा होती रहती है। किरण राव (Kiran rao) से जब उन्होंने तलाक लेने की घोषणा की तो हर कोई सन्न रह गया। हर कोई यहीं जानना चाहता था कि आखिर उन्होंने अपनी दूसरी पत्नी से तलाक क्यों ले ली जबकि दोनों के बीच गहरा प्यार था।
आमिर खान काफी लंबे वक्त तक इस पर खामोश रहे। लेकिन हाल ही में उन्होंने न्यूज 18 के साथ इंटरव्यू में इस मुद्दे पर खुलकर बातचीत की। उन्होंने बताया कि आखिर किरण के साथ वो क्यों नहीं है।उन्होंने कहा कि किरण राव और वह अब भी एक-दूसरे को काफी सम्मान और स्नेह से प्यार करते हैं। सुपरस्टार ने यह भी बताया कि कैसे लोगों को यह विश्वास करना मुश्किल हो गया कि उनकी पूर्व पत्नी के साथ ऐसे सौहार्दपूर्ण समीकरण थे।
अलग होने के बावजूद भी हम साथ हैं
उन्होंने कहा,'लोगों के लिए इसे समझना मुश्किल है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि आमतौर पर हम इस तरह का बंधन नहीं देखते हैं (जो अलग हो जाते हैं)।' आमिर ने आगे बताया कि अलग होने को लेकर हमारे बीच लंबी चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि दोनों एक दूसरे को परिवार मानते हैं। आमिर खान ने कहा कि वह किरण राव के परिवार के बहुत करीब थे। लेकिन उन्होंने कहा कि पति-पत्नी के तौर पर उनके रिश्ते बदल गए हैं।
आमिर ने आगे कहा कि हमने परिवार वालों को बताया कि पति-पत्नी के तौर पर हमारा रिश्ता बदल गया है और हम शादी की संस्था को सम्मान देना चाहते थे। हम अलग होंगे। लेकिन हम एक-दूसरे का हाथ पकड़कर आगे बढ़ने वाले हैं।'
आमिर का दोनों एक्स वाइफ के साथ अच्छे संबंध
एक्टर ने आगे बताया कि वो लकी है कि उनकी दोनों पूर्व पत्नी के साथ अच्छे संबंध हैं। आमिर खान ने कहा कि रीना दत्ता और उन्होंने तब शादी की जब वे बहुत छोटे थे। विभाजन के बावजूद, दोनों अभी भी दोस्त और सहयोगी के रूप में मजबूत हो रहे हैं। आमिर खान ने कहा कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वह एक अच्छी इंसान हैं।
आमिर ने माना परिवार पर फोकस नहीं कर पाया
हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने हमेशा ही परिवार से ज्यादा अपने करियर पर फोकस किया है।मैं अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा पाया। लेकिन सब मेरे दिल के करीब है। उन्होंने कहा कि मैं किरण,रीना दोनों के साथ काम कर रहा हूं। सब मेरे परिवार हैं। जुनैद, इरा या आजाद सभी बच्चों की देखभाल हम मिलकर कर रहे हैं। बता दें कि लाल सिंह चड्ढा में करीना कपूर खान के साथ आमिर खान नजर आएंगे।
और पढ़ें:
URFI JAVED ने बिकिनी में दिए सेक्सी पोज, दिलकश अदाएं देख घायल हुए फैंस
दूसरी शादी करने के लिए तैयार है सिंगर KANIKA KAPOOR,इस महीने लेंगी सात फेरे
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।