
मुंबई। देशभर में चर्चा का विषय बनी फिल्म 'The Kashmir Files' को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। रिलीज के बाद पहले ही हफ्ते में फिल्म ने 27 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। सोशल मीडिया से लेकर हर जगह इसी फिल्म की चर्चा है। मध्यप्रदेश सरकार के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तो इस फिल्म को देखने के लिए पुलिसकर्मियों को बाकयदा छुट्टी देने तक का ऐलान कर दिया। लेकिन इस बीच फिल्म की IMDB रेटिंग कम हो गई है। फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने यह जानबूझकर करने की बात कही है।
विवेक अग्निहोत्री ने कहा- यह अन एथिकल
मुद्दा तब सामने आया जब एक फैन ने 'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को टैग कर ट्वीट किया और कहा- #TheKashmirFiles का IMDb पेज बता रहा है कि हमारे रेटिंग मकैनिज्म ने इस टाइटल के लिए असामान्य वोटिंग एक्टिविटी डिटेक्ट की है। हमारे रेटिंग सिस्टम की विश्वसनीयता को बनाए रखने के लिए एक ऑल्टरनेट कैलकुलशन इस पर लागू किया गया है। पेज पर बताया गया है कि इस फिल्म के लिए 131,433 वोट आए हैं और असामान्य गतिविधि की वजह से फिल्म को 8.3 रेटिंग दी गई है। विवेक अग्निहोत्री ने इस पर लिखा- सही मायने में तो उनकी ये हरकतत असामान्य और अन-एथिकल है। कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अन्याय की कहानी सुनाती इस फिल्म को देशभर से जोरदार रिस्पॉन्स मिल रहा है और फिल्म सुर्खियों में बनी है।
यह भी पढ़ें पति को मारी गोली फिर पत्नी को खिलाए खून से सने चावल, कश्मीरी हिंदुओं की दर्दनाक दास्तां सुन कांप उठेगा कलेजा
फिल्म को मिली थी 10 रेटिंग
अनुपम खेर, पल्लवी जोशी जैसे नामचीन सितारों की भूमिका से सजी इस फिल्म को आईएमडीबी पर 10 में से 10 रेटिंग मिली थी। चूंकि, IMDB रेटिंग दर्शकों के फीडबैक पर तय होती है, इसलिए इसकी विश्वसनीयता पर सवाल नहीं खड़े होते हैं। इस फिल्म की तारीफ अक्षय कुमार, परिणीति चोपड़ा, कंगना रनौत, परेश रावल जैसे तमाम सितारों ने की है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।