ब्वॉयफ्रेंड संग फॉरेन ट्रिप से लौटीं Hritik Roshan की एक्स वाइफ, एयरपोर्ट पर बिंदास घूमता दिखा कपल

Published : Mar 14, 2022, 03:05 PM ISTUpdated : Mar 14, 2022, 03:06 PM IST
ब्वॉयफ्रेंड संग फॉरेन ट्रिप से लौटीं Hritik Roshan की एक्स वाइफ, एयरपोर्ट पर बिंदास घूमता दिखा कपल

सार

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की एक्स वाइफ सुजैन खान (Sussanne Khan) इन दिनों टीवी एक्टर अली गोनी (Aly Goni) के भाई अर्सलान गोनी (Arslan Goni) को डेट कर रही हैं। दोनों हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर साथ में नजर आए।

मुंबई। ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की एक्स वाइफ सुजैन खान (Sussanne Khan) इन दिनों टीवी एक्टर अली गोनी (Aly Goni) के भाई अर्सलान गोनी (Arslan Goni) को डेट कर रही हैं। दोनों हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर साथ में नजर आए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुजैन और अर्सलान दोनों तुर्की ट्र‍िप से लौटे हैं। एयरपोर्ट पर सुजैन जहां ब्लैक टॉप और जींस के साथ ब्लैक जैकेट में दिखीं तो वहीं अर्सलान व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू डेन‍िम के साथ ब्लैक जैकेट में नजर आए। कपल की फोटो सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रही है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्सलान और सुजैन तुर्की में एक प्रोजेक्ट के लिए गए थे। अर्सलान यहां 'लव एकतरफा' नाम के प्रोजेक्ट की शूट‍िंग के लिए आए थे। उनके साथ सुजैन भी तुर्की ट्र‍िप पर साथ गई थीं। सुजैन ने इस्तांबुल में हागिया सोफिया से अपने एक्सपीरियंस को भी शेयर किया। वहीं अर्सलान गोनी ने इस्तांबुल की बर्फबारी और ठंडे मौसम की बातें बताईं। अर्सलान गोनी ने इस्तांबुल में फिल्म की शूट‍िंग के रैपअप के बाद एक वीड‍ियो शेयर किया। इसमें वो बर्फबारी के बीच स्नो राइड करते नजर आ रहे हैं।

कई बार साथ में नजर आ चुके अर्सलान-सुजैन : 
बता दें कि अर्सलान और सुजैन खान कई बार साथ में नजर आ चुके हैं। कुछ दिनों पहले दोनों साथ में गोवा (Goa) भी गए थे। इसी बीच, 19 दिसंबर, 2021 को अर्सलान गोनी ने अपना बर्थडे मनाया, जिसमें सुजैन खान भी मौजूद थीं। इस दौरान सुजैन ने अर्सलान की एक फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा- हैप्पी, हैप्पी हैप्पी बर्थडे। मैं आपके लिए एक ऐसी दुनिया चाहती हूं, जो हर उस चीज से भरी हो, जिसके आप योग्य हैं। आप सबसे खूबसूरत ऊर्जा हैं, जो मैंने अब तक देखी हैं। आप हमेशा यूं ही जगमगाते और मुस्कुराते रहें। 

कौन हैं अर्सलान गोनी :
अर्सलान 'बिग बॉस 14' के कंटेस्टेंट रहे अली गोनी के भाई हैं। असर्लान ने कुछ दिनों पहले ही ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज 'मैं हीरो बोल रहा हूं' साइन की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 42 साल की सुजैन पिछले एक साल से अर्सलान को जानती हैं। दोनों की पहली मुलाकात टीवी इंडस्ट्री से जुड़े एक कॉमन दोस्त के जरिए हुई थी। माना जा रहा है कि अब दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब आ चुके हैं।

ये भी पढ़ें : 

क्या Hritik Roshan की Ex वाइफ Sussanne Khan सच में इस शख्स को कर रही डेट, ऐसे मनाया ब्वॉयफ्रेंड का बर्थडे

PHOTOS: बिन मेकअप ऐसी दिखती है Pushpa की श्रीवल्ली, इन 10 हीरोइनों को देखकर भी नहीं होगा यकीन
जालीदार कपड़ों में टॉपलेस हुईं Urfi Javed की गर्दन पर मिले गहरे जख्म, फोटो देख शॉक्ड हैं लोग
The Kashmir Files देख फूट फूट कर रोया ये शख्स, आखिर क्यों कहा- नहीं चेते तो हमारी पीढ़ियां बर्बाद हो जाएंगी

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Pathaan 2 Confirmed: शाहरुख खान फिर करेंगे धमाका, जानें स्पाई थ्रिलर की शूटिंग डिटेल
शाहरुख खान बेटी सुहाना को फिल्म 'किंग' के लिए दे रहे इस खास चीज की ट्रेनिंग