Aashram 3 New Trailer: इंटीमेट सीन्स के साथ बाबा निराला की काली करतूतों का दिखाया खौफनाक चेहरा

Published : May 24, 2022, 07:14 AM IST
Aashram 3 New Trailer: इंटीमेट सीन्स के साथ बाबा निराला की काली करतूतों का दिखाया खौफनाक चेहरा

सार

बॉबी देओल की पॉपुलर वेब सीरीज आश्रम 3 का नया ट्रेलर रिलीज किया गया है। इस नए ट्रेलर में बाबा निराला की काली करतूतों को दिखाया गया है।

मुंबई. बॉबी देओल (Bobby Deol) की मच अवेटेड वेब सीरीज आश्रम (Aashram 3) के तीसरा सीजन का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था। सामने आए इस ट्रेलर को खूब पसंद किया गया और सोशल मीडिया पर फैन्स ने जमकर कमेंट्स भी किए। अब इसी वेब सीरीज का नया ट्रेलर रिलीज किया गया है और इसे भी अच्छा रिसपॉन्स मिल रहा है। आश्रम 3 के नए ट्रेलर में बाबा निराला के बदनाम आश्रम की हकीकतों और मची गंदगी से पर्दा उठता दिखाई दे रहा है। इतना ही नहीं इसमें यह भी दिखाया गया कि आखिर बाबा निराला अपना राज-पाठ बरकरार रखने के लिए  गैरकानूनी कामों को किस तरह से अंजाम तक पहुंचाते है। महज 56 सेकंड का यह ट्रेलर इंटीमेट सीन्स भरा पड़ा है और इसमें बाबा निराला की काली करतूतों का खौफनाक चेहरा दिखाया गया है।


एक डायलॉग ने डाल दी पूरे ट्रेलर में जान
डायरेक्टर प्रकाश झा की वेब सीरीज आश्रम का तीसरा धमाल करने की तैयारी में है। इस बार के सीजन में काफी कुछ खतरनाक और खौफनाक होने वाला है। नए ट्रेलर में दिखाया कि बाबा निराला लोगों को कैसे अपने आश्रम से जोड़ते है और कैसे अपनी काली करतूतों को छुपाने की कोशिश करते है। ट्रेलर में बाबा निराला बने बॉबी देओल डायलॉग बोलते है, जिसने पूरे ट्रेलर में जान डाल दी। बाबा निराला ने कहा- मेरी कल्पना की स्वादभूमि में नियम, संविधान..सब मेरे होते हैं। आपको बता दें कि बॉबी देओल और ईशा गुप्ता दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर आश्रम 3 का नया ट्रेलर शेयर किया है। दोनों ने ही ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा- बाबा निराला या भगवान निराला? शकल एक रूप अनेक। दुनिया पर राज करने के लिए अपने इरादों को बाबा निराला कैसे देंगे अंजाम। एक बदनाम आश्रम 3 ...3 जून को रिलीज हो रहा है सिर्फ एमएक्स प्लेयर पर, #Aashram3 #Aashram.


दर्शकों को पसंद आई आश्रम सीरीज
आपको बता दें कि प्रकाश झा की वेब सीरीज आश्रम को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया। जब पहला सीजन आया तो लोग इसको देखने के लिए उत्साहित नजर आए। फैन्स की डिमांड को ध्यान में रखते हुए इसका दूसरा सीजन बनाया और इसे भी क्रिटिक्स द्वारा अच्छे व्यूज मिले। अब सीजन 3 आ रहा है। सामने आए नए ट्रेलर को देखकर फैन्स जमकर कमेंट्स कर रहे है। एक ने लिखा-बाबा जी की सदा ही जय हो। एक अन्य ने लिखा- इस सीरीज को सलाम...अभिनय का स्तर दूसरे लेवल पर है...मैंने आपको हमेशा एक कूल विलेन के रूप में पसंद किया जैसे कि नकाब में...ढेर सारा सम्मान और प्यार। इसके अलावा ज्यादातर ने वेब सीरीज के नए सीजन को लेकर बधाई दी है।

 

ये भी पढ़ें
भूल भुलैया 2 से कार्तिक आर्यन ने बनाया ये नया रिकॉर्ड, अपनी इन फिल्मों को इस मामले में दी पटकनी

PHOTOS: ये है टाइगर श्रॉफ की सेक्सी बहन, बोल्डनेस ऐसी कि फटी रह जाए आंखें, खेल चुकी है इनके दिलों से

तारक मेहता की बबीता जी ने लगाया बोल्डनेस का तड़का, सेक्सी लुक देख हाथ से फिसला सभी का दिल, PHOTOS

8 साल के करियर में टाइगर श्रॉफ ने की सिर्फ 9 फिल्में, फिर भी हैं करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक

65 की उम्र में भी 30 के दिखते हैं अनिल कपूर, फिट रहने सुबह उठते ही करते है ये काम, 1 चीज से रहते है दूर

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

'फोड़ डाला-हिला डाला और मचाया गदर', पढ़ें Border 2 देखने वाले फैन्स के 8 सबसे धुरंधर रिएक्शन
सनी देओल की वो आखिरी 5 फिल्में, 3 डिजास्टर तो एक ने फोड़ा BOX OFFICE-कमाए 600Cr+