अभिषेक बच्चन की फिल्म 'द बिग बुल' का ट्रेलर रिलीज, अपनी ही फिल्म गुरु के रंग में दिखा एक्टर

अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), इलियाना डिसूजा (Ileana D'Cruz) और निकिता दत्ता (Nikita Dutta) की अपकमिंग फिल्म 'द बिग बुल' का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज हुआ। 'हर्षद मेहता कांड' पर बनी फिल्‍म 'द बिग बुल' के टीजर की तरह ही फिल्‍म का ट्रेलर भी धमाकेदार है।  फिल्म में अभ‍िषेक बच्‍चन लीड रोल में हैं और हेमंत शाह के किरदार में जम रहे हैं। 

मुंबई। अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), इलियाना डिसूजा (Ileana D'Cruz) और निकिता दत्ता (Nikita Dutta) की अपकमिंग फिल्म 'द बिग बुल' का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज हुआ। 'हर्षद मेहता कांड' पर बनी फिल्‍म 'द बिग बुल' के टीजर की तरह ही फिल्‍म का ट्रेलर भी धमाकेदार है।  फिल्म में अभ‍िषेक बच्‍चन लीड रोल में हैं और हेमंत शाह के किरदार में जम रहे हैं। ट्रेलर में अभिषेक का लुक और एक्टिंग देखकर फिल्म 'गुरु' की याद ताजा हो जाती है। इसके साथ ही यूट्यूबर कैरी मिनाटी (Carry Minati) के सॉन्‍ग 'यलगार' को भी ट्रेलर में शामिल किया गया है। 

 

बता दें कि फिल्म के प्रोड्यूसर अजय देवगन हैं। उन्होंने खुद ट्रेलर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। करीब 3 मिनट के ट्रेलर में अभिषेक बच्चन, इलियाना डिक्रूज और सौरभ शुक्ला की दमदार एक्टिंग देखने को मिलती है। बैकग्राउंड में कैरी मिनाटी का गाना बजता है। ट्रेलर के ओपनिंग सीक्‍वेंस में ही एक डायलॉग है- इस देश में हम कुछ भी कर सकते हैं... बस एक रूल है कि पकड़े नहीं जा सकते। इस दौरान अभिषेक बच्चन रिश्वत देते नजर आते हैं। हर्षद मेहता की रियल लाइफ पर बेस्ड इस फिल्म में शेयर मार्केट के सबसे बड़े घोटाले को दिखाया गया है। बता दें कि हर्षद मेहता ने करीब 4025 करोड़ रुपए का घोटाला किया था। हर्षद मेहता को शेयर मार्केट में 'द बिग बुल' नाम से जाना जाता था। 

the-big-bull trailer

फिल्म में इलियाना डिक्रूज एक जर्नलिस्ट के रोल में हैं, जो 565 करोड़ रुपए के घोटाले का पर्दाफाश करती नजर आती हैं। बता दें कि यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर 8 अप्रैल 2021 को रिलीज होगी। फिल्म में अभिषेक बच्चन और इलियाना डिक्रूज के अलावा निकिता दत्ता सौरभ शुक्ला, महेश मांजरेकर सोहम शाह राम कपूर और सुप्रिया पाठक भी हैं। 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

ब्राजील में संस्कृत मंत्रों के साथ हुआ पीएम मोदी का स्वागत, G20 Summit में होंगे शामिल
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024